रायपुर में डेंगू के मिल रहे नए केस के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब हर दिन 18 से 20 के मरीज निकल रहे हैं.  विगत 20 दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या अकेले रायपुर में ही 233 के पार हो गई है. इनमें से ज्यादातर मरीज जून महीने से ही हैं. शहर में डेंगू के जो मामले सामने आए हैं, उनमें राम कुंड पारा, राम सागर पारा और पुरानी बस्ती से अभी रोज प्रभावित निकल रहे हैं. वहीं बैरन बाजार की झुग्गी बस्तियों में अब इसके मरीज सामने आने लग गए. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच डेंगू के कहर से राजधानी के लोग परेशान हैं. बीते गुरुवार को डेंगू को 18 नए मरीज मिले.

रायपुर शहर में जिन जगहों से नए मरीज आ रहे, उसमें गीतांजलि नगर, तात्यापारा, देवेन्द्र नगर, रामसागर पारा, सत्ती बाजार, डीडी नगर, राजकुमार कॉलेज, माना कैंप, बैरन बाजार, पंडरी, शक्ति नगर, अवंती विहार, राम कुंड पारा, गुढियारी, लोधिपरा, कृष्णा नगर,छत्तीसगढ़ नगर और पुरानी बस्ती शामिल है. इन इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

You missed

error: Content is protected !!