आरोपियों को चांपा पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/22 धारा 408, 409, 34 भादवि पंजीबद्व

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी मुकेश गिरी गोस्वामी एरिया मैनेजर सीआईएमएस कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह जनवरी से माह फरवरी के दौरान चांपा एवं जांजगीर में लगे एटीएम में रखे रुपयों की भौतिक सत्यापन कराने पर बैंक से पैसा निकालकर एटीएम में डालने वाले चंदन कसेर एवं विश्वनाथ यादव द्वारा जुमला रकम 599000 रुपये को एटीएम में जमा न कर अपने व्यक्तिगत उपयोग में लेना पाया गया जिस सम्बन्ध में दोनों को बताने पर विश्वनाथ यादव द्वारा 230000 रुपये को वापस किया गया एवं शेष शेष रकम को खर्च करने से वापस नहीं करना बताया गया

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 308/22 धारा 408, 409, 34भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपी विश्वनाथ यादव को उसके घर बोड़सरा से एवं चंदन कसेर निवासी छापा को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 31.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष परिहार, उपनिरीक्षक नागेश तिवारी, एसआई दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी ,आरक्षक माखन साहू, ईश्वरी राठौर एवं गौरी शंकर राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा

error: Content is protected !!