आरोपियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम से 04 लाख रुपये की की गई थी मांग

आरोपियों के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 279 / 22 धारा 420 , 34 भादवि पंजीबद्ध

थाना सक्ती पुलिस ने की कार्यवाही आरोपियों को गुढ़ियारी जिला रायपुर से किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी प्रदुम लाल देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी मोंहदीकलॉ द्वारा थाना सक्ति में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2021 में ग्राम अडभार निवासी पूनम टण्डन एवं मोहन पटेल जो वर्तमान में वार्ड 25 भाभा साह चौक गुढियारी रायपुर में निवासरत है, इनके द्वारा कृषि विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के लिए पैसे की मांग किया गया था एवं शिक्षण दस्तावेज मांगने पर आरोपियो को दिया गया था।

 

पूनम टण्डन एवं मोहन पटेल के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के पद के लिए 4 लाख रूपये की मांग करने पर दिनांक 04 अक्टूबर 2021 एवं 05 अक्टूबर 2021 को 60,000/-, 30,000/-, 10,000/-,  30,000/- एवं 60,000/- कुल 1,90,000/- रूपये को मोहन पटेल को फोन पे के माध्यम से दिया गया था एवं उनके द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति का ज्वाइनिंग लेटर भेजा जायेगा बोलते हुए, टालमटोल कर हुए गुमराह करते रहे।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 279 / 22 धारा 420 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगणों को गुढ़ियारी रायपुर से घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों  द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर तथा नौकरी लगाने के नाम से ठगी करना पाये जाने पर आरोपी पूनम टन्डन एवं मोहन पटेल को दिनाँक 31 अगस्त 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, निरीक्षक ललित चन्द्रा , आरक्षक – मनोज लहरे, महेन्द्र राठौर एवं महिला आरक्षक आफशा परवीन का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!