पटाखा लायलेंसियों को सुरक्षा एवं दुर्घटना से बचाव हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पटाखों का भण्डारण एवं विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शनिवार को जिला पुलिस कार्यालय जशपुर के बैठक हाल में जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्र के नवीन पटाखा लायसेंस धारकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित पटाखा लायसेंस धारकों को पटाखा भण्डारण एवं विक्रय के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसमें पटाखों का भण्डारण घनी आबादी वाले स्थानों पर एवं विक्रय हेतु प्रदर्शन नहीं करेंगे। भीड़ भाड़ वाले जगहों से दूर खुले स्थान में भण्डारण एवं विक्रय करने, पानी एवं फायर फाईटर उपलब्ध होने, बच्चों को विस्फोटक सामग्रियों से दूर रखने, शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा संबंधी संपूर्ण इंतजाम करने आदि दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर लायसेंसी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा भी नवीन पटाखा लायसेंसियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पटाखों का भण्डारण एवं विक्रय करने निर्देशित किया गया।

बैठक में मोनू शर्मा कोतबा, रित्विक जैन बगीचा, विनोद कुमार शर्मा पण्डरीपानी (फरसाबहार), नीरज गुप्ता पत्थलगांव, प्रदीप सिंह ठाकुर पत्थलगांव, संजय तिवारी पत्थलगांव, हरकेष अग्रवाल लुड़ेग, नीलेष कुमार गुप्ता सन्ना, राजकुमार गुप्ता सन्ना, रविप्रकाश भगत जशपुर, आशिष गुप्ता जशपुर, यासिम अंसारी नारायणपुर, अजय सूर्यवंशी बगीचा सहित अन्य नवीन पटाखा लायसेंसी एवं श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, मनबहाल सिंह भगत प्रभारी जिला विशेष शाखा जशपुर उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!