समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 767.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 04 सितम्बर तक औसत वर्षा 858.5 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 9.4 मिमी वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 931.2 मिमी, मनोरा में 731.4 मिमी, कुनकुरी में 845.5 मिमी, दुलदुला में 733.8 मिमी, फरसाबहार में 607.7 मिमी, बगीचा में 765.5 मिमी, कांसाबेल में 697.7 मिमी, पत्थलगांव में 760.0 मिमी एवं सन्ना में 838.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा जशपुर तहसील में दर्ज की गई है।

कुनकुरी नगर में बरसात के बाद व्यवस्था हो जाती है इतनी खराब की भगवान का नाम लेकर पार करनी पड़ रही है सड़क……..देखें वीडियो

You missed

error: Content is protected !!