अन्य राज्य और जिले से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के दिये सख्त निर्देश

गाँव के संरपच सचिव का सहयोग लेकर छूटे हुए लोगों का भी कराएं टीकाकरण

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जशपुर विकास खंड के सीमावर्ती क्षेत्र के लोदाम  चेकपोस्ट और स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम का आकस्मिक निरीक्षण करके सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली।उन्होंने ने अन्य राज्य और जिले से आने वाले लोगों का प्राथमिकता से कोरोना जांच करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही चेकपोस्ट पर पाजिटिव आने वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टर ने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाये इसका विशेष ध्यान रखे और अपनी अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से पालन करने के लिए कहा।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने चेकपोस्ट से लगे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली साथ ही विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से कोरोना जांच, आरटीपीसीआर टेस्ट, टू नाट टेस्ट, की भी जानकारी लेकर दिए गए लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोविड टीकाकरण प्रगति की जानकारी ली और छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश भी दिए है साथ ही गाँव की संरपच, पंच, सचिव और मितानीन के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पहले गाँव को ओडीएफ करने के लिए अभियान चलाया जाता था। उसी तर्ज में गाँव के छूटे हुए लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक लाकर टीका लगवाने का सार्थक प्रयास करे।

error: Content is protected !!