स्वयंसेवक सात दिनों तक ग्राम मे सम्पन्न करेंगें विभिन्न गतिविधियां

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शुक्रवार 28 अक्टूबर को ग्राम ढ़ोढीआरा में समारोहपूर्वक किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच अजीत टोप्पो, विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश सिंह, शाला के प्राचार्य नरेश चौहान, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मधु रोशनी खेस्स सम्मिलित हुए।

अतिथियों एवं प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में स्वयं सेवकों को समाज सेवा के साथ व्यक्तित्व विकास का संदेश दिया गया। इस शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में माध्यमिक शाला ढोढ़ीआरा के प्रधान पाठक आनंद साय, शास.उ.मा विद्यालय करडेगा की व्याख्याता सुनीता लकड़ा, पुलिस चौकी प्रभारी उमेश प्रभाकर एवं ग्राम के महिला, पुरूष एवं बच्चे सम्मिलित हुए।

इस सात दिवसीय रासेयो शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों – पर्यावरण संरक्षण, बालिका शिक्षा, बेटी बचाव – बेटी पढ़ओं, नशा मुक्ति, ग्राम स्वच्छता के साथ अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूकता संदेश दिया जायेगा।

error: Content is protected !!