पोर्टल में डाटा प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने अंतिम तिथि 13 जनवरी तक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनांतर्गत छूटे एवं नवीन आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि के लिए पोर्टल को पुनः प्रांरभ किया गया है।

भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनांतर्गत् पात्र हितग्राहियों की नये आवेदन प्राप्त होने या पूर्व में प्राप्त आवेदनों में कुछ आवेदनों की डाटा एन्ट्री छूटने के परिप्रेक्ष्य में अथवा प्राप्त नवीन आवेदनों की डाटा एन्ट्री हेतु पोर्टल को पुनः प्रांरभ किया गया है। जिसके तहत् नवीन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2023 निर्धारित है। इसी प्रकार पोर्टल में डाटा प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने हेतु 13 जनवरी 2023, ग्राम पंचायत द्वारा पंजीकृत आवेदनों का परीक्षण कराकर स्वीकृत या निरस्त का निर्णय लेने हेतु 20 जनवरी 2023, आवेदनों के स्वीकृति, अस्वीकृति का ग्राम पंचायत पर प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का ग्राम सभा द्वारा निराकरण करने के लिए 26 जनवरी 2023, ग्राम सभा के निर्णय अनुसार पोर्टल में डाटा अद्यतीकरण पूर्ण करने 31 जनवरी 2023 एवं अंतिम सत्यापित सूची का ऑनलाईन प्रकाशन हेतु 01 फरवरी 2023 निर्धारित है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में जिले के सभी विकासखण्डों में सरपंच और सचिवों के माध्यम से सर्वे कराकर छूटे हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त किया गया है। जिसके अंतर्गत् योजना के तहत् छूटे हुए पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बाजा मोहरिया वर्ग के पात्र हितग्राहियों के कुल 1139 नवीन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके अंतर्गत् कुनकुरी विकासखण्ड में 68, कांसाबेल में 148, जशपुर में 108, दुलदुला में 43, पत्थलगांव में 479, फरसाबहार में 49, बगीचा में 208 और मनोरा में 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

You missed

error: Content is protected !!