समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

यात्री गाडियों में लगातार मोबाईल एवं अन्य यात्री सामानों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपीयों की धरपकड हेतु महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा मंडल क्षेत्राधिकार के मेन लाईन एवं सीआई सी क्षेत्र के लिये स्पेशल टास्क टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा जीआरपी के साथ समन्वय करते हुये लगातार स्टेशनों एवं यात्री गाडियों में यात्री सामानों की चोरी करने वालों पर निगरानी रखते हुये संलिप्त आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है। 

इसी क्रम में दिनांक 05.01.2023 को गाडी संख्या 18235 भोपाल -बिलासपुर पैसेंजर में कटनी से बिलासपुर तक एस-02 में यात्रा कर रहे यात्री का सेमसंग मोबाईल कीमत 10000/-अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की घटना पर प्रार्थी द्वारा जीआरपी शहडोल में शिकायत दर्ज कराने पर जीआरपी शहडोल द्वारा अपराध क्रमांक 02/2023 दिनांक 06.01.23 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया था, मामले की जॉंच में रेसुब अनुपपुर एवं सीआईसी सेक्शन की टास्क टीम द्वारा जीआरपी शहडोल के साथ मिलकर दिनांक 06/07.01.23 को चोरी करने वाले आरोपी अक्षय जैन पिता जोध कुतार उर्फ टिल्लु जैन उम्र-26 साल निवासी-बुढार को चोरी किये गये मोबाईल के साथ गिरफतार कर विधि अनुसार कार्यवाही किया गया।

इसी क्रम में  दिनांक 07.01.2023 को बिलासपुर स्टेशन में खडी गाडी संख्या 18518 कोरबा-विशाखापटनम एक्स से एक यात्री का सुटकेस चोरी करने वाले आरोपी सुनीलज कुमार भारद्वाज वल्द चंद्रिका प्रसाद उम्र-23 साल निवासी-शिवरीनारायण जॉंजगीर को रेसुब बिलासुपर एवं टास्क टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी किये गये सुटकेस के साथ पकडा गया तथा जीआरपी बिलासपुर को सुपुर्द किया गया जिस संबंध में जीआरपी द्वारा अपराध क्रमांक 01/2023 दिनांक 07.01.23 धारा 41(1-4)/379 आईपीसी कायम कर कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!