पुरूषों की तुलना में महिलाओं का हुआ है अधिक टीकाकरण

युवाओं में टीकाकारण के लिए बढ़ा रूझान, अब गर्भवती माताएं भी लगवा रही कोरोना टीका

कोरोना के अभेद कवच कोविड 19 टीकाकरण नागरिको के लिए जरुरी – कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

राजनांदगांव – कोविड-19 से सुरक्षा के लिए “सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार” जनअभियान के अंतर्गत अब तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 9 लाख 916 लोगों ने टीकाकरण कराया है। जिसमें 4 लाख 60 हजार 392 महिलाओं तथा 4 लाख 41 हजार 425 पुरूषों ने टीका लगवा लिया है। महिलाओं ने पुरूषों की तुलना में अधिक टीका लगवाया है। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। महिलाओं एवं बुजुर्गो की टीकाकरण में विशेष सहभागिता रहीं, वहीं अब गर्भवती माताएं भी टीकाकरण करा रही हैं। युवा वर्ग का टीकाकारण के लिए खासा रूझान बन रहा है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु जनसामान्य से टीकाकरण कराने हेतु अपील की है।

उन्होंने कहा है कि नई ऊर्जा के साथ कोरोना को हराने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के विभीषिका की पीड़ा को हम सभी ने महसूस किया है। इस महामारी के खतरे को देखते हुए हर नागरिक को अपना फर्ज निभाते हुए टीकाकारण कराना है। हमें अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकारण अनिवार्य रूप से  कराना है। अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण कराना जरूरी है। ऐसे व्यक्ति जो अभी भी छूट गए हैं, उन्हें लक्षित कर टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें। हमारे जांबाज अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं ने लगातार अपनी सेवाएं दी हैं और अब स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण के कार्य में सतत लगी हुई है। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं स्वास्थ्यकर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सभी टीकाकारण के लिए जनसामान्य को जागरूक कर रहे हैं। हर नागरिक को इस अभियान में अपना योगदान देना है।

You missed

error: Content is protected !!