समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज क्लेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा, टीएल के लंबित प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को भेंट्-मुलाकत के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाओं और निर्देशों का गंभीरता से अमल करने के लिए कहा है और पूर्ण हो चुके कार्यो को अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि पत्थलगांव, बगीचा और कांसाबेल में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो गई है। उन्होंने आरईएस और पीडब्ल्यू विभाग को जिन रोड़ निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी गई है। उसका निविदा जारी करके कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जल संसाधन विभाग को भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी टीएल  के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के लिए कहा है। कृषि अधिकारी को किसानों का ग्रामवार शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि सभी किसानों का समय पर कार्ड बनाया जा सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर और श्रीमती लविना पाण्डेय, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!