कुनकुरी नगर में विगत 3 सप्ताह से नेशनल क्राफ्ट बाजार, हैन्डलूम, हैन्डीक्राफ्ट की प्रदर्शनी का हो रहा सफल संचालन, देखने एवं खरीददारी करने पहूंच रहे नगरवासी

बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला आदि के साथ लगे है फूड स्टॉल

समदर्शी न्यूज, कुनकुरी

कुनकुरी नगर के मुख्य मार्ग पर विगत तीन सप्ताह से नेशनल क्राफ्ट बाजार, हैन्डलूम, हैन्डीक्राफ्ट की प्रदर्शनी का सफल संचालन किया जा रहा है। नगर सहित अंचल के लोग सस्ते एवं क्राफ्ट के सामानों की खरीददारी कर रहे है। प्रातः 10 बजे से रात्री 9 बजे तक चलने वाले इस क्राफ्ट बाजार में प्रवेश एवं पार्किंग निःशुल्क रखी गई है। इस क्राफ्ट बाजार में बच्चो के मनोरंजन के लिये झूला आदि के साथ खाने पीने की सामग्री के कई स्टॉल भी लगाये गये है। त्यौहारों के अवसर पर लगे इस क्राफ्ट बाजार के प्रति नगर एवं आसपास के लोगो में आकर्षण व्याप्त है और प्रदर्शनी देखने एवं खरीददारी करने लोग क्राफ्ट बाजार आ रहे है।

गर्म कपड़ों का लगा है महासेल

नेशनल क्राफ्ट बाजार, हैन्डलूम, हैन्डीक्राफ्ट की प्रदर्शनी में ठंड के मौसम को देखते हुए महासेल का भी लगाया गया है। इस महासेल में अनेक प्रकार के स्कीम ग्राहकों को प्रदान की जा रही है जिससे लोगो को कम कीमत पर अच्छे सामानों का लाभ मिल सके।

इन समानों की हो रही जमकर खरीदारी

नेशनल क्राफ्ट बाजार के संचालक शमसुद्दीन ने बताया कि इस क्राफ्ट बाजार में पुरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद की प्रदर्शनी के साथ बिक्री की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है तथा क्रॉप टॉप, क्रॉप टी शर्ट, हुडी टी शर्ट, डेनिम जेकेट, जमशूट, ट्रेक पेंट, लेडिज डेनिम जिंस, जेगिंस, प्लाजो, दुपट्टा, राजस्थानी परिधान, टॉप, सलवार, कोरियन जैकेट, टोपी, मफलर, के साथ कारपेट में बधोनी, इकनारी, सिल्क व कशमिरी सिल्क की मांग ज्यादा है।

इस क्राफ्ट बाजार में बनारसी सिल्क साड़ी, कॉटन साड़ी, फैंसी सिल्क साड़ी, बेड शीट, सोफा कवर, पिलो कवर, जयपुरी टॉप, जयपुरी कुर्ती, लेडिज जिंस टीशर्ट स्कर्ट, जयपुरी चुडी व कंगन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लकड़ी के गिफ्ट आईटम, लेदर बैग, लेडिज पर्स, खादी के शर्ट व कुर्ता, राजस्थानी आचार, आर्टिफिशियल फ्लावर आदि अनेको सामग्री ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!