समर कैंप में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों के लिए पेंटिंग एवं डांस क्लास के प्रशिक्षण की मिलेगी सुविधा

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में “कम्युनिटी पुलिसिंग” के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

सरगुजा : गर्मियों की छुट्टी शुरू होते ही बच्चों मे काफी उत्साह नजर आता हैं, गर्मियों के छुट्टी के दौरान बच्चों के समग्र विकास एवं कौशल विकास को ध्यान मे रखकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे समर कैंप का आयोजन कर बच्चों को नयी नयी स्किल के द्वारा प्रशिक्षित कर छुट्टियों का सदुपयोग करने हेतु व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व में स्नेह छाया डे केयर सेंटर में समर कैंप का आयोजन दिनांक 15 मई से 15 जून तक किया जा रहा हैं।

सरगुजा पुलिस समर कैंप

समर कैंप में पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियों के बच्चों को पेंटिंग एवं डांस क्लास की सुविधा प्राप्त होंगी। कुशल प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों के कौशल विकास हेतु प्रतिदिन प्रशिक्षण क्लास का आयोजन किया जायगा। पेंटिंग क्लास प्रत्येक दिवस 4 बजे से 5 बजे शाम तक एवं डांस क्लास 5:30 बजे से 6:30 बजे शाम तक केवल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन आयोजित किया जायगा। स्नेह छाया डे केयर सेंटर पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में शुरू की गई एक अभिनव पहल हैं, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के बच्चों के लिए आधुनिक संसाधनों के साथ रहने की व्यवस्था की गई हैं, जिसमें बच्चे विभिन्न आधुनिक संसाधनों से चित परिचित होकर स्वयं को कुशल बना पाने में समर्थ हो सकें।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती तारल गर्ग ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम की शुरुवात किया जाना, आगामी पीढ़ी के लिए बेहतर कार्ययोजना को दिखता हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ कम्युनिटी पुलिसिंग में पेंटिंग एवं डांस क्लास का प्रशिक्षण देना एक नई शुरुवात हैं।

समर कैंप के उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा उभर के आती हैं, हर बच्चे में कोई ना कोई विशेष गुण होता हैं, उसे उभारने की जिम्मेदारी हम सबकी हैं। बच्चों को पॉजिटिव डायरेक्शन में आगे बढ़ाए, हमें ऐसी व्यवस्था बनानी हैं, जिससे पुलिस परिवार के बच्चे सरल समझदार एवं अनुशासित हो।  हमारे साथ-साथ आप सभी पेरेंट्स को भी इस कार्यक्रम में योगदान करने की आवश्यकता हैं। आप सभी इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाये एवं इस एक महीने के प्रशिक्षण के पश्चात बच्चे अपनी प्रतिभा हम सबके सामने रखेंगे।

उद्घाटन के दौरान उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान, उप पुलिस अधीक्षक एस.एस.पैकरा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उपनिरीक्षक संजय श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक (एम) विवेक शुक्ला एवं पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस परिवार के बच्चे काफी संख्या में सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!