समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मंत्रणा सभाकक्ष में जिला स्तरीय औद्योगिक विकास सेमीनार एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 110 व्यापारी एवं नवउद्यमी सम्मिलित हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के नव उद्यमियों के समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रीन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। वन मण्डलाअधिकारी कृष्ण जाधव  ने जिले में प्राप्त वनोपज एवं कृषि उत्पादों के प्रोसेसिंग से संबंधित उद्योग स्थापित करने की सलाह दी।

संगोष्ठी में सम्मिलित नव उद्यमियों द्वारा बेकरी प्रोडक्ट्स, राईस मिल, पशु आहार उद्योग, कोल्ड स्टोरेज, मिक्चर नमकीन उद्योग इत्यादि उद्योग जिले में स्थापित करने की इच्छा जाहिर की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एम.एस. पैकरा ने औद्योगिक नीति 2019-24 की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही   पी. ओडेया, मुख्य प्रबंधक, मार्गदर्शी बैंक, शोभेन्द्र नायक, प्रबंधक उद्योग, श्रीमती क्षमा चन्द्राकर, प्रबंधक उद्योग, योगेश धुव, अधिकारी, अंत्यव्यवसायी विभाग, जशपुर इत्यादि ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया।  


You missed

error: Content is protected !!