समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, ग्रामोद्योग विभाग जशपुर के द्वारा जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास मद एवं विभागीय योजनान्तर्गत दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम सोकोडिपा के बेटी बचाओ भवन में 40 महिलाओं को 3 माह को गोदना शिल्प प्रशिक्षण 20 फरवरी से 19 मई 2023 तक आयोजित की गई। उक्त प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी श्रीमति चम्पा पावले एवं श्रीमति फरहारो प्रजापति प्रशिक्षिका द्वारा प्लेन कोसा कपड़े में फेब्रीक कलर से गोदना पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 1500 रूपए प्रति प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

गोदना शिल्प प्रशिक्षण का समापन 19 मई 2023 को जनपद सदस्य श्रीमती कमला निराला, श्रीमती पिंकी गुप्ता, जनपंद पंचायत दुलदुला बिहान टीम के श्री विजय खुटे एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। समापन के अवसर पर 40 महिलाओं को विभाग द्वारा पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरित की गई एवं उनके द्वारा बनाई गई सामग्री को विभाग द्वारा क्रय किया गया है। जिससे विभिन्न शबरी एम्पोरियम के माध्यम से विक्रय किया जाएगा। साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी में भी विक्रय हेतु भेजा जाएगा। जिस हेतु आने-जाने का किराया एवं रहने खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा किया जावेगा। शिल्पियों द्वारा विक्रय किये गये सामग्री से प्राप्त राशि पूर्ण रूप से उनकी कमाई होगी। तथा शिल्पियों को अच्छा रोजगार का साधन प्राप्त होगा। शिल्पियों का जीवन स्तर रोजगार प्राप्त होगा।

You missed

error: Content is protected !!