समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की कंजूसी से गरीब के आशियाना का सपना टूटा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के ओछे राजनीतिक नज़रिए ने छत्तीसगढ़ के लाखों ग़रीबों के आशियाने के सपनों को राज्यांश नहीं देकर चूर-चूर कर दिया है। प्रदेश सरकार के निकम्मेपन के चलते केंद्र सरकार को प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास के आवंटित लगभग 7.81 लाख से अधिक के लक्ष्य को वापस लेने के लिए विवश होना पड़ा और इस काम के लिए स्वीकृत लगभग साढ़े 11 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक धनराशि लैप्स हो गई। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी को सुविधाओं से वंचित करके प्रदेश सरकार अब कोरोना मृतकों को मुआवजा देने और उसमें राज्यांश देने की बात कहकर शर्मनाक राजनीति कर रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के आवास योजना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्यांश की 40 फ़ीसदी राशि नहीं जुटा पाने की स्वीकारोक्ति का ज़िक्र कर कहा कि मंत्री सिंहदेव का यह कहना शर्मनाक है कि इस योजना के लिए हमें चार हज़ार करोड़ रुपए की ज़रूरत थी और प्रदेश सरकार को इसके लिए कर्ज़ लेना पड़ता। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ़ चिठ्ठीबाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखकर कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को केंद्र सरकार चार लाख रुपए मुआवजा दे जिसमें 25 फ़ीसदी राशि प्रदेश सरकार देगी, जबकि दूसरी तरफ़ जो राशि स्वीकृत पड़ी थी, उसका राज्यांश प्रदेश सरकार नहीं दे रही है और केंद्र की राशि वापस हो रही है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीतिक घटियापन का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि मंत्री सिंहदेव बयान दे रहे हैं कि हमारे पास राज्यांश के लिए पैसे नहीं हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके उलट चिठ्ठी लिखकर कह रहे हैं कि कोरोना मृतकों को मृतकों को चार लाख रु. मुआवजा दो और उसमें प्रदेश सरकार का भी एक लाख रुपए का अंशदान रहेगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए छत्तीसगढ़ का ख़ज़ाना लुटाना होता है तो प्रदेश सरकार के पास धनराशि होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों के सिर पर एक अदद छत देने के लिए प्रदेश सरकार पैसों की तंगी का रोना-धोना मचाए बैठती है। छत्तीसगढ़ के लोगों को सुरक्षित जीवन देने के लिए प्रदेश सरकार कोई सुविधा नहीं दे रही है तो यह सरकार सत्ता में क्यों बैठी है? मुख्यमंत्री बघेल अपने पद से इस्तीफ़ा क्यों नहीं दे देते? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होकर छत्तीसगढ़ के लोगों की सुविधा के लिए अगर धनराशि उनके पास नहीं है तो फिर उत्तरप्रदेश में क्या सोचकर पैसा बाँट रहे हैं और कोरोना मृतकों के लिए राज्यांश देने की बात कहकर लाशों पर राजनीति क्यों कर रहे हैं? यह प्रदेश सरकार की सबसे गिरी हुई राजनीतिक सोच और मानसिकता का परिचायक है।

error: Content is protected !!