आरोपियों द्वारा घर में रखे सोना, चांदी एवम 3,0000/ रुपया को लुटा गया था

आरोपी जितेंद्र दास उर्फ लल्ला उम्र 21 साल निवासी डोंगा घाट चांपा जो घटना दिनांक 24.08.21 से फरार था जिसे गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपी के विरुद्ध धारा 395, 397, 120B  IPC के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.08.2021 को प्रार्थी योगेश राठौर उम्र 40 साल निवासी देवरहा रात्रि 09.00 बजे ढाबा से खाना खाकर आया, और घर में अकेले था रात्रि करीबन 01.00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाईल से फोन कर बीड़ी सिगरेट की मांग किया प्रार्थी दरवाजा खोलकर बाउंड्री में लगे गेट से सिगरेट को बाहर दिया तथा अन्य सामान की मांग किया तो प्रार्थी सामान लेने अपने घर आ रहा था कि दो आदमी दिवाल फांदकर आगन में कूद गये तो प्रार्थी भाग कर घर अंदर गया तथा दरवाजा बंद किया तो आरोपियों द्वारा दरवाजा को धक्का देकर प्रार्थी को गिरा दिया तथा पकड़ कर प्रार्थी के सिर को मारे तथा घर में रखे चांदी एवं सोना के जेवर तथा रकम 30,000/ रू लूटकर ले गये थे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, दौरान विवेचना के पूर्व में 03 आरोपियों को गिर0 कर न्यायिक  रिमांड  पर भेजा जा चुका है एवं घटना दिनांक से फरार आरोपी जितेन्द्र दास उर्फ लल्ला महत उम्र 21 वर्ष साकिन डोंगाघाट चांपा थाना चांपा को दिनांक 29.06.2023 को विधिवत् गिर0 किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामकुमार जैन, सउनि लम्बोदर सिंह प्र0आर0 प्रीतम कंवर, मोहन साहू का विशेष योगदान रहा 

You missed

error: Content is protected !!