विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना करें सुनिश्चित : कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर,नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की ली बैठक
August 4, 202311 अगस्त को डोंगरगढ़, 18 अगस्त को राजनांदगांव एवं 25 अगस्त को छुरिया में मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी टीम का गठन कर ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश
मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, वाहनों की व्यवस्था, कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सिक्योरिटी, आईटी, स्वीप, कानून एवं व्यवस्था, ईव्हीएम प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिए आवश्यक निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी नियमों की भलीभांति जानकारी रखें। पीपीईएस के नोडल अधिकारी सभी विभाग प्रमुखों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की डाटा एण्ट्री सुनिश्चित करें तथा कलेक्टोरेट, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालयों, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं आवश्यक सेवा के विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दलों में नहीं लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निं आफिसर, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को आज आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, वाहनों की व्यवस्था, कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सिक्यूरेटी, आईटी, स्वीप, कानून एवं व्यवस्था, ईव्हीएम प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर, ईटीपीबीएस, मीडिया, संचार व्यवस्था, इलेक्टोलर रोल, शिकायत शाखा एवं वोटर हेल्पलाईन, आब्जर्वर, माईक्रो आब्जर्वर, वेबकास्टिंग के लिए पहले से ही अपने कार्यों के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए 11, 18 एवं 25 अगस्त 2023 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को डोंगरगढ़, 18 अगस्त को राजनांदगांव एवं 25 अगस्त को छुरिया में मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को भी जोड़े।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी,आब्र्जवर टीम के लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कर अवगत कराया जाए। उन्होंने रूट चार्ट, दल गठन, सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि ईव्हीएम मेनेजमेंट अंतर्गत डेमोन्ट्रेशन सभी विकासखंडों में जनसामान्य को जागरूक करने हेतु किया जा रहा है। ईव्हीएम को नियमानुसार सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से भी ईव्हीएम विभिन्न स्थानों में जनसामान्य की जागरूकता हेतु प्रदर्शित किया जा रहा है। कलेक्टर ने ईव्हीएम के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि माईक्रो आब्जर्वर के लिए फोटो परिचय पत्र बनवाएं तथा एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी टीम का गठन कर ड्यूटी लगाएं। कलेक्टर ने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग होगी, इसके लिए इंटरनेट कनेक्टीविटी अच्छी होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि शराब के अवैध परिवहन को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट की सतत निगरानी करें। उन्होंने गोंदिया जिले के एसडीएम, एसडीओपी एवं तहसीलदार के साथ समन्वय हेतु बैठक करने के लिए डोंगरगांव एसडीएम को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों की बैठक लेने कहा। उन्होंने कहा कि हेलीपेड के लिए तथा शहरों में सभा के आयोजन के लिए पहले से ही स्थानों का चिन्हांकन कर लें।
अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि सभी दिशा-निर्देशों के परिपालन में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने हेलीपेड के संबंध में जानकारी दी तथा बताया कि इसके लिए फॉलोअप लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभा स्थल के लिए स्थान का चिन्हांकन किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।