महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

August 25, 2023 Off By Samdarshi News

बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, व्यक्तिगत स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, जीवन कौशल, पोषण सहित  अच्छी प्रथाओं के बारे में दी गई जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना है। जिसकी शुरूआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में किया गया। प्रथम चरण में इसे देश के 100 जिलों में लागू किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ व बीजापुर जिला भी शामिल थे। वर्तमान में यह योजना छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में लागू की गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत दिवस 10 एवं 19 अगस्त 2023 को कलेक्टोरेट के सभाक्षक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया और स्कूलों में बालिका शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिक्षा, व्यक्तिगत स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, जीवन कौशल, स्वास्थ्य, पोषण, महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी, पुनर्वास सहायता परिवारों जोड़ते हुए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जागरूकता, स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति, ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को शामिल करने, स्थानीय आर्दश मॉडल और अच्छी प्रथाओं का प्रचार-प्रसार आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, केन्द्र प्रशासक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवा बिहान, सखी वन स्टॉप सेन्टर के समस्त कर्मचारी तथा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के नव नियुक्त शिक्षिका उपस्थित थे।

कार्यशाला में महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेनू प्रकाश ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना का क्रियान्वयन तथा योजना का लक्ष्य प्रस्तावित गतिविधियों एवं अन्य विभागों के साथ अभिसरण कर कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में जानकारी दी गई।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर यादव के ने भी बच्चों के संरक्षण, बाल विवाह रोकथाम एवं अनैतिक व्यापार की रोकथाम के बारे जानकारी दी गई।