स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करें – कलेक्टर जशपुर

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करें – कलेक्टर जशपुर

September 5, 2023 Off By Samdarshi News

कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य को सफलतापूर्वक एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। जो कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य, व्यवहार एवं आचरण में परिलक्षित होनी चाहिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री आर पी चौहान, सर्व एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देशित किया। उन्होंने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने इसके अंतर्गत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को वृद्धि कर 11 सितंबर 2023 तक कर दी गई है। उन्होंने सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर अनिवार्य रूप से कार्रवाई विवरण बनाने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रोें में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिले के मतदान केंद्रों में अधोसंरचना से जुड़े कार्यों के अलावा मतदान दलों के लिए भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत एवं शौचालय आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ मित्तल ने मतदान दलों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुँचाने तथा वापसी हेतु रूट चार्ट का निर्धारण की भी समीक्षा की तथा इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी को समय रहते कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों तक पहुँचने में असमर्थ 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मतदान दलों के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलोें का प्रशिक्षण बेहतर करने कहा। ई.व्ही.एम. को लाने ले जाने के लिए निर्धारित रूट, सीसीटीवी कैमरा आदि सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अमला को मतदान केन्द्र भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने के निर्देश दिए।