आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, विभिन्न थीम के माध्यम से चार सप्ताह तक किया जा रहा है आयुष्मान मेला का आयोजन, जशपुर जिले के विशेषज्ञ देंगें अपनी सेवाएं

Advertisements
Advertisements

मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर की जांच, टी बी, कुष्ठरोग, मलेरिया, अन्य संचारी रोग, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण सहित बच्चों की स्क्रीनिंग जांच भी की जायेगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त जिले में आयुष्मान भवः कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।  आयुष्मान भवः कार्यक्रम की शुरुआत जशपुर जिले अंतर्गत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 17 सितम्बर 2023 से किया जा रहा है। इसके तहत् आयुष्मान मेला का आयोजन आगामी 4 सप्ताह तक विभिन्न थीम के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें गैर संचारी रोग एनसीडी मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर की जांच, टी बी, कुष्ठरोग मलेरिया, अन्य संचारी रोग, मातृव एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं आंगनबाड़ी और स्कूलों में बच्चों की स्क्रीनिंग, 0 से 40 वर्ष के सभी व्यक्तियों की सिकलसेल स्क्रीनिंग जांच से प्रारंभ किया गया है। ताकि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ किया जा सके। साथ ही आयुष्मान भवः आपके द्वार 3.0 का शुभारंभ में जिले के सभी ग्रामों में आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं निर्माण का कार्य 1 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है।

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले में उपलब्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, दंत चिकित्सक एवं मनोरोग विशेषज्ञ इत्यादि के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक रूप से स्क्रीनिंग जांच, उपचार एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में शत-प्रतिशत मरीजों की जांच, उपचार एवं आयुष्मान कार्ड वितरण एवं निर्माण की सुविधा मुहैया कराने तथा आमजनों को ज्यादा से ज्यादा अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, पारा- महोल्ला के मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह किया है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!