जशपुर जिले में बनाए गए 30 संगवारी एवं 15 आदर्श मतदान केंद्र: युवा एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा तीनों विधान सभा में एक-एक मतदान केन्द्र किया जाएगा संचालित
November 2, 2023संगवारी मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी-कर्मचारी कराएंगी मतदान
महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए चुनावों को समावेशी और सहभागी बनाया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रयास किया गया है। निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु जिले में 30 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र शामिल हैं। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ महिलाएं होंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। इनके साथ ही पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा की जाएगी। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है तथा पिछले निर्वाचन के दौरान कम मतदान हुआ है, उन क्षे़त्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में पांच-पांच आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए चुनावों को समावेशी और सहभागी बनाने विशेष प्रयास किए गए हैं। इस हेतु तीनों विधान सभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केन्द्र युवाओं एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा।