सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर आठ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, किया जायेगा माननीय न्यायालय में पेश.
January 6, 2024सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 च (1) एवं 36 सी (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई है कार्यवाही.
जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने का साधन उपलब्ध कराने के विरूद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाही.
आरोपीगण – (1) मनीराम उम्र 23 साल निवासी सोनईडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर-चांपा, (2) संतोष कुमार सिंह उम्र 40 साल निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, (3) अनिल कुमार राठौर उम्र 30 साल निवासी सकरेली थाना बाराद्वार जिला शक्ति, (4) अभिषेक श्रीवास उम्र 24 साल निवासी मुड़पार चौकी मानिकपुरी जिला कोरबा, (5) दिनेश चौहान उम्र 23 साल निवासी मुड़पार चौकी मानिकपुरी जिला कोरबा, (06) दुर्गा प्रसाद बरेठ उम्र 29 साल निवासी पुराना कालेज रोड चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा, (07) रामलाल कश्यप उम्र 33 साल निवासी बस स्टेंड नवागढ़ थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा(08) दिलेश्वर कश्यप उम्र 24 साल निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 04 जनवरी 2024 को विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत थाना बम्हनीडीह में 01 आरोपी के विरूद्ध, थाना चाम्पा में 04 आरोपियों के विरूद्ध, थाना अकलतरा में 01 आरोपी के विरूद्ध, थाना नवागढ़ में 02 आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/पिलाने का साधन उपब्ध कराने पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किये जाने के साथ आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक तुल सिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक मनीष परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरीक्षक सत्यकाला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह का सराहनीय योगदान रहा है।