सुदूर वनांचल ग्राम ढोलपिट्टा की बैगा जनजाति को शासन से मिला 150 वन अधिकार पट्टा, जीवन में आया परिवर्तन

Advertisements
Advertisements

बैगा जनजाति के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा हरसंभव कार्य
36 लाख 25 हजार रूपए की लागत से किया गया भूमि सुधार कार्य
जमीन पर कर रहे हैं खेती, आर्थिक उन्नति की दिशा में बढ़े कदम
27 लाख रूपए की लागत से रेंगाखार से बांधाटोला तक डब्ल्यूबीएम रोड का निर्माण


समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव

छुईखदान विकासखंड के देवपुरा ग्राम पंचायत के सुदूर वनांचल ग्राम ढोलपिट्टा के निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के चेहरों पर एक अलग ही उमंग और उत्साह है। यह खुशी है शासन की ओर से ढोलपिट्टा गांव के बैगा जनजाति को वन अधिकार पट्टा मिलने की। ढोलपिट्टा में बैगा परिवारों को लगभग 5-5 एकड़ का वन अधिकार पट्टा प्रदाय किया गया है। जिसमें 29 हितग्राहियों को प्रदाय लगभग 145 एकड़ में भूमि सुधार कार्य 36 लाख 25 हजार रूपए का डीएमएफ मद से व्यय कर खेत निर्माण किया गया है। जिसमें बैगा परिवारों द्वारा फसल ली जा रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा पर ध्यान केन्द्रित करते हुए विकास कार्य किए जा रहे हैं।


पहले तो जंगल में लघु वनोपज संग्रहण एवं मुर्गीपालन, बकरी पालन उनकी आजीविका का साधन था। शासन की ओर से मिली यह जमीन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे अब उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। गांव में 30 बैगा परिवार हैं और हर परिवार को 5 एकड़ एवं कुल 150 एकड़ जमीन मिली है, जिसमें वे खेती बाड़ी कर रहे हैं। उनके विकास के लिए शासन-प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। बैगा परिवारों को मनरेगा के कार्यों से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। रेंगाखार से बांधाटोला पहुंच मार्ग (डब्ल्यूबीएम रोड) 27 लाख रूपए की लागत से लगभग 1.9 किलोमीटर मार्ग का निर्माण आरईएस द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत किया गया है। जिसका उपयोग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हैं। डीएमएफ मद से 1 लाख रूपए राशि से प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। ढोलपिट्टा में डीएएफ मद से 17 लाख 71 हजार रूपए की लागत से सीसी रोड सह नाली निर्माण किया गया है । जिसका उपयोग बैगा परिवारों द्वारा किया जा रहा हैं। डीएमएफ मद से राशि 1 लाख 5 हजार रूपए की राशि से मंच निर्माण कार्य, 56 हजार रूपए की लागत से स्ट्रीट लाईट,  4 लाख 91 हजार रूपए की राशि से गार्डन निर्माण, 1 लाख 8 हजार रूपए की लागत से पानी टंकी निर्माण किया गया है, जिसका उपयोग बैगा परिवारों द्वारा किया जा रहा है। बैगा परिवारों के लिए  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास बनाए गए हैं, जिनमें डीएमएफ मद से 3 लाख 5 हजार रूपए की लागत से आंतरिक विद्युतीकरण किया गया है।


डीएमएफ मद से 36 लाख 83 हजार रूपए की लागत से  बैगा परिवारों में से 29 हितग्राहियों का बोर खनन कार्य किया गया। मनरेगा योजनांतर्गत 46 लाख 48 हजार रूपए की लागत से हितग्राहियों के भूमि के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से चेन लिंकिंग सह फैंसिंग का कार्य किया गया है। बैगा परिवारों को उनके द्वारा की गई मांग के आधार पर मनरेगा योजनान्तर्गत 17 नग निजी शौचालय, 27 नग मुर्गी शेड, 1 नग बकरी शेड, 29 नग निजी डबरी प्रदाय किया गया है। जो पूर्ण है एवं बैगा परिवार द्वारा उपयोग किया जा रहा है। 37 लाख 113 हजार रूपए की लागत से आंतरिक सड़क निर्माण मिट्टी-मुरूम कार्य, 3 लाख 34 हजार रूपए की लागत से बोल्डर सोलिंग एवं डब्ल्यूबीएम रोड पर 64 हजार रूपए की राशि से बड़ा गेट निर्माण किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!