सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की खबरें संक्षेप में….

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की खबरें संक्षेप में….

June 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ : भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खेलो इंडिया का फुटबॉल लघु प्रशिक्षण केंद्र स्वीकृत किया गया है। योजना की गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केंद्र के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैंपियनशिप (फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व और  प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 25 जून 2024 को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक को प्रति माह 25 हजार रूपए का मानदेय दिया जाएगा।

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण युवा जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग (पीईटी, जेईई) और मेडिकल (पीएमटी, नीट) प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित है। 01 जुलाई 2024 के शाम 4 बजे तक सारंगढ़ के कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित  “सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता है। इसमें 100 अभ्यर्थी का चयन किया जाना है, जिसमें 64 एसटी और 36 एससी वर्ग के अभ्यर्थी होंगे। आवेदन पत्र, विज्ञापन, पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परिणाम आदि की जानकारी वेबसाइट tribal.cg.gov.in ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है।

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ : मछली पालन विभाग द्वारा बरमकेला ब्लॉक के किंकारी सिंचाई जलाशय के औसत जलक्षेत्र 208 हेक्टेयर को दस वर्षीय लीज पर दिया जाना है, जिसके लिए आवेदन 25 जून 2024 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ग्राम छिन्द प्रक्षेत्र) में कार्यालयीन दिवस में जमा कर सकते हैं। अपूर्ण आवेदन एवं विलंब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

जलाशय आवंटन की प्राथमिकरण क्रम है, जिसके पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति (सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह), मछुआ स्व सहायता समूह (सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह), मछुआ व्यक्ति, महिला स्व सहायता समूह, ऐसा मछुआ व्यक्ति, मत्स्य कृषक,  बेरोजगार युवा, मछली पालन में  डिप्लोमा हो। ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात् मकान भूमि आदि डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए हो उनके समूह, समिति को संबधित जलक्षेत्र में पट्‌टे पर दिये जाने की प्राथमिकता दी जायेगी।

किंकारी सिंचाई जलाशय को लीज में लेने हेतु प्राथमिकता अनुसार पंजीकृत समितियों को अपने आवेदन के साथ साथ समिति का प्रस्ताव, समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र, सदस्यों की सूची, बायलॉज सूची, समिति का प्रस्ताव ठहराव व विगत 2 वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट संलग्न करना अनिवार्य होगा। मछुआ समूह, स्व सहायता समूहों को आवेदन के साथ समूह का प्रस्ताव ठहराव,  गरीबी रेखा सर्वे प्रमाण पत्र, जाति निवास प्रमाण पत्र एवं बैंको से कर्ज नहीं प्रमाण पत्र शामिल करना होगा।

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष-2024 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।पुनर्गणना के कुल एक हजार 84 आवेदन एवं पुनर्मूल्यांकन के कुल 9 हजार 876 आवेदन इस प्रकार कुल 10 हजार 960 आवेदन प्राप्त हुए थे। मण्डल द्वारा जारी परिणाम में पुनर्गणना के 153 एवं पुनर्मूल्यांकन के 4 हजार 284 इस प्रकार कुल 4 हजार 437 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है।