15 से 18 वर्ष के किशोरों को आज से लगेंगे टीके, रायगढ़ जिले में बनाये गए हैं 71 टीकाकरण केन्द्र, सुबह 09 से शाम 05 बजे तक लग सकेगा टीका

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,


रायगढ़, वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान अंतर्गत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को को-वैक्सीन का टीकाकरण जिले के समस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्र में आज से प्रारंभ होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगाने 71 टीकाकरण केन्द्र बनाए हैं। जहां सुबह 09 से शाम 05 बजे तक टीके लगाए जा सकेंगे। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सभी पालकों से जिनके बच्चे 15 से 18 वर्ष के हैं, उनका कोविड-19 का टीकाकरण कराने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि वे सभी बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पूर्व है वे सभी टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। लाभार्थी स्वयं को कोविन में पूर्व से उपलब्ध अकाउंट के माध्यम से पंजीकृत कर सकेंगे जिनके पास कोविन में अकाउंट उपलब्ध नही है, वे नये मोबाईल नम्बर का उपयोग कर कोविन में अकाउंट खोल सकेंगे। यह ऑनलाईन पंजीकरण की सेवा 01 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है। उक्त लाभार्थी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र के वॉक इन वैरीफायर/वैक्सीनेटर के सहयोग से भी टीका लगवाने पंजीकरण कर सकेंगे। अपॉइन्टमेन्ट ऑनलाईन अथवा ऑनसाईट (वॉक इन) माध्यम से बुक किया जा सकेगा। वॉकइन (आनसाइट) की सुविधा उपलब्ध वैक्सीनेशन स्लॉट के आधार पर कराया जाएगा। लाभार्थी अपने सुविधा के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण सत्र में स्लॅाट की उपलब्धता की जांच कर ले। उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन के भंडारण से लेकर परिवहन तक एवं कोल्ड चैन पाईन्ट से लेकर वैक्सीनेशन साईट तक समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। राज्य स्तर से रायगढ़ जिले हेतु 93 हजार 351 हितग्राहियों का लक्ष्य प्रदान किया गया है।

विकासखण्डवार इन जगहों पर लगेंगे टीके

विकासखण्ड बरमकेला के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बरमकेला (ब्वायस), शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बरमकेला (गल्र्स), शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सरिया (ब्वायस), शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सरिया (गल्र्स), शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लेन्ध्रा-1, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लेन्ध्रा-2, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बोन्दा-1, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बोन्दा-2, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डोंगरीपाली शामिल है। इसी तरह सारंगढ़ विकासखण्ड के सीएचसी सारंगढ़, सीएचसी सारंगढ़-2, पीएचसी कोसीर, पीएचसी भेड़वन, पीएचसी गोड़म, पीएचसी हिर्री एवं पीएचसी कनकबीरा, पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर, अभिनव विद्या मंदिर पुसौर, आदर्श ग्राम्य भारती पुसौर एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोड़ातराई, खरसिया विकासखण्ड अंतर्गत पीएचसी तुरेकेला, प्रायमरी हेल्थ सेंटर बिंजकोट, पीएचसी जोबी, पीएचसी सरवानी, पीएचसी बर्रा, पीएचसी गोरपार, पीएचसी सोडण्का, सीएचसी चपले एवं सिविल हास्पिटल खरसिया, लोईंग विकासखण्ड अंतर्गत सीएचसी लोईंग, पीएचसी किरोड़ीमलनगर, पीएचसी डूमरपाली, पीएचसी नंदेली, पीएचसी बनोरा, पीएचसी भगोरा, पीएचसी जामगांव, पीएचसी संबलपुरी, पीएचसी बंगुरसिया, पीएचसी कोड़तराई एवं पीएचसी नौरंगपुर, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत सीएचसी तमनार, पीएचसी लिबरा, पीएचसी सराईपाली एवं पीएचसी उरबा, विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत सीएचसी घरघोड़ा, पीएचसी कुडुमकेला, पीएचसी कया, पीएचसी नवापारा एवं पीएचसी बहिरकेला, विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत एमसीएच लैलूंगा, पीएचसी राजपुर, पीएचसी लमडांड, पीएचसी लारीपानी एवं पीएचसी मुकडेगा, विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सीएच धरमजयगढ़, सीएच धरमजयगढ़-2, सीएचसी कापू, पीएचसी छाल, पीएचसी छाल-2, पीएचसी हाटी, पीएचसी बायसी, पीएचसी खम्हार, पीएचसी चाल्हा, पीएचसी कुमरता, पीएचसी सिसरिंगा, पीएचसी गनपतपुर, सीएचसी विजय नगर तथा रायगढ़ अरबन अंतर्गत एचडब्ल्यूसी रामभांठा, यूपीएचसी इंदिरानगर, यूपीएचसी गांधीनगर एवं जतन केन्द्र में टीका लगाया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!