हमर पुलिस हमर संग अभियान : जिला जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने अलग-अलग जिला क्षेत्रों से 12 लाख मूल्य के 110 गुम मोबाइल किये बरामद…मालिकों को लौटाए.

हमर पुलिस हमर संग अभियान : जिला जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने अलग-अलग जिला क्षेत्रों से 12 लाख मूल्य के 110 गुम मोबाइल किये बरामद…मालिकों को लौटाए.

October 27, 2024 Off By Samdarshi News

जांजगीर-चाम्पा, 27 अक्टूबर / इसी तारतम्य में उपस्थित लोगों को पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा द्वारा सायबर क्राईम एवं सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव का उपाय एवं उसकी उपयागिता के बारे तथा महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दिया गया। गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान साईबर टीम द्वारा तकनीकी विष्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल जांजगीर चाम्पा में जमा कराने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर सायबर टीम द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक करा कर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारकों को चोरी या गुम मोबाईल चलाये के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कुरियर कराया गया है। चोरी के मोबाईल जिन मामलों में बरामद हुए है, उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जांजगीर-चाम्पा पुलिस समस्त जनता से अपील करती है कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। तथा जागरूक रहकर ही किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।