नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित !
November 11, 2024पीएसबी कल्चर, एजोटोबैक्टर, राइजोबियम कल्चर, कम्पोस्ट, सिटी कम्पोस्ट के महत्व एवं उपयोग के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी.
जशपुर, 11 नवम्बर / कृषि विज्ञान केंद्र, पाहंदा, जिला-दुर्ग में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम), क्षेत्रीय कार्यालय – रायपुर द्धारा एक किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. विजय जैन (कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख) ने उर्वरकों के संतुलित उपयोग और मिट्टी परीक्षण के महत्व के बारे में जानकारी साझा की। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि विशेषज्ञ श्री ईश्वरी कुमार साहू ने जैविक खाद जैसे पीएसबी कल्चर, एजोटोबैक्टर, राइजोबियम कल्चर, कम्पोस्ट, सिटी कम्पोस्ट के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्री श्रवण कुमार भगत (क्षेत्रीय प्रभारी, रायपुर,नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड) ने पीएसबी कल्चर एवं सल्फर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं साथ ही कम्पनी के अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की। इस किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में दुर्ग, पाटन और रायपुर के किसान, कृषि विज्ञान केंद्र, पाहंदा के कर्मचारी और नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के कर्मचारी सहित लगभग 63 लोग उपस्थित थे। श्री चंदन कुमार हुई (जिला प्रभारी, रायपुर, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड) ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में किसानों को बेंटोनाइट सल्फर एवं पीएसबी कल्चर निःशुल्क वितरित किया गया। अंत में किसानों का आभार श्री कमल नारायण वर्मा (कृषि विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केंद्र, पाहंदा) द्वारा किया गया।