
राजिम-कुरूद में बिजली व्यवस्था को नया आयाम : 70 करोड़ की लागत से 220 केवी उपकेंद्र और 34 किमी लाइन तैयार, 1 लाख उपभोक्ताओं को राहत.
February 25, 2025राजिम-कुरूद क्षेत्र में 70 करोड़ की लागत से विद्युत पारेषण तंत्र ऊर्जीकृत
34 कि.मी लाइन, 220 केवी उपकेंद्र, 2 पॉवर बे क्रियाशील, समय-सीमा में कार्य, 1 लाख उपभोक्ताओं को लाभ.
रायपुर. 25 फरवरी 2025 : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राजिम-कुरूद क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 70 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 220 केवी उपकेंद्र राजिम, कुरूद से राजिम 220 केवी लाइन तथा कुरूद उपकेंद्र में 2 पॉवर बे को प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन श्री राजेश कुमार शुक्ला द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस कार्य से गर्मी के मौसम में किसानों तथा अन्य उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिलेगी।

राजिम में पूर्व में 132 केवी का उपकेंद्र था, जिसे परसवानी जिला महासमुंद तथा गुरूर जिला बालोद से विद्युत आपूर्ति होती थी। यह अधोसंरचना नहीं होने के कारण राजिम, अभनपुर, छुरा, गरियाबंद, कुरूद क्षेत्रों में लो-वोल्टेज जैसी समस्या थी। जिसके समाधान के लिए राजिम के 132 केवी उपकेंद्र का उन्नयन 220 केवी उपकेंद्र के रूप में करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कुरूद से राजिम के बीच 220 केवी क्षमता की 34 कि.मी लंबी डबल सर्किट लाइन की आवश्यकता थी। जून 2024 में यह कार्य अति उच्चदाब निर्माण वृत्त एवं संभाग के अंतर्गत विभागीय तौर पर प्रारंभ किया गया। यह कार्य समय-सीमा पर पूर्ण किया जाना था ताकि गर्मी के मौसम में इस अंचल के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उपकेंद्र का निर्माण तथा 160 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना 30 करोड़ रूपए की लागत से, डबल सर्किट लाइन की स्थापना 30 करोड़ रूपए की लागत से तथा पॉवर बे की स्थापना 10 करोड़ रूपए की लागत से की गई। इस अवसर पर एमडी ट्रांसमिशन श्री राजेश कुमार शुक्ला ने समय-सीमा पर विभागीय तौर पर कार्य संपादित करने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आशा प्रकट की कि इन कार्यों से एक लाख से अधिक क्षेत्रीय किसानों तथा अन्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। अंचल में लो-वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं का हल होगा। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल, श्री केएस मनोठिया, श्री एमएस चौहान, श्री जी. आनंद राव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती चंद्रकला गिडवानी, श्री आरके राठौर, अधीक्षण यंत्रीगण श्री विश्वास अरविंद देशमुख, श्री अशोक खण्डेलवाल, श्री आरके तिवारी, श्री करूणेश यादव, कार्यपालन यंत्री श्री यूके यादव तथा सुश्री इंदु ठाकुर उपस्थित थे।