जशपुर जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जल जीवन मिशन अन्तर्गत मुख्य संसाधन केन्द्र, एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जशपुर के समन्वय में समुदाय स्तरीय हितग्राहियों का 7 से 10 फरवरी तक चल रहे 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, होटल निरवाना जशपुर में संपन्न हुआ।

कार्यपालन अभियंता सह-सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जशपुर द्वारा चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।  प्रशिक्षण में जशपुर विकाखण्ड के समुदाय स्तरीय 60 हितग्राहियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय था और सभी प्रतिभागी 4 दिन रहकर जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल की। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल क्रियाशील, घरेलु नल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी गांव में पाईप जल आपूर्ति के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है ।

हर घर जल उपलब्ध कराने का कार्य शासन की जिम्मेदारी है। पर नल जल योजना का संचालन रख-रखाव, जल संचय, जल संरक्षण, गंदा जल प्रबंधन आदि समुदाय व पानी समिति की जिम्मेदारी होगी के प्रति पूर्ण जानकारी प्रशिक्षण में दी गई ।

कार्यपालन अभियंता ने अपने संबोधन में कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पूरे जिले के ग्रामीणों के घरों में नल जल योजना उपलब्ध हो रही है। इन चार दिनों में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन, मिशन के विभिन्न घटक, मिशन के परिचय, सामुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना बनाना जल गुणवत्ता, हर घर जल घोषणा प्रोटोकॉल आदि पर विस्तार से जानकारी दी गयी। एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पॉवरमेन्ट के श्री महेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य संसाधन केन्द्र के माध्यम से यह 4 दिनी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राहियों का क्षमता वर्धन किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान तीसरा दिन जशपुर विकासखण्ड के ग्राम आरा में क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी का आदान-प्रदान किया गया। साथ ही ग्राम कार्ययोजना निर्माण करने हेतु समुदाय के सहयोग से नजरी नक्सा बनाकर जल स्रोतों का आकलन पर समझ विकसित किया गया। चौथा दिन ग्राम प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्री अनुप चौहान, श्री चौताली मंडल, श्री पंकज पाण्डया और श्री राजेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की पुरी टीम, उप अभियंता श्री कमल कँवर और जिले के समस्त कोऑर्डिनेटर का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!