प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 31 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की सूचना जारी की गई है। स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय संशोधित नियमावली अनुसार प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित, प्रभावित क्षेत्रों के शालाओं से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सीए सी.एस.,क्लेट इत्यादि से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने के योग्य बनाने हेतु यह विद्यालय स्थापित किया गया है। इन विद्यालयों में अध्यापन एवं कोचिंग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से उत्कृष्ठ शिक्षकों का चयन कर अध्यापन, कांेचिंग की व्यवस्था की जाती है। 

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाना है।  जिसके लिए 17 अपै्रल 2022 दिन रविवार को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च 2022 तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू, रायपुर में बालक के 200, प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में बालिका 200, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय बिलासपुर में बालक 75 एवं बालिका 50, , प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय दुर्ग में बालक 75 एवं बालिका 50,  प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय बस्तर में बालक 75 एवं बालिका 50,  प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में बालक 75 एवं बालिका 50, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय कांकेर में बालक 50 एवं बालिका 50, प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा बालक 50 एवं बालिका 50 और प्रयास बालक-कन्या आवासीय विद्यालय जशपुर में बालक 50 एवं बालिका 50 सीट हैं।

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय-अशासकीय शालाओं से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रवेश में अनुसूचित जनजाति हेतु 53 प्रतिशत, विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु 4 प्रतिशत, अनुसूचित जाति हेतु 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 20 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग हेतु 10 प्रतिशत सीट आरक्षित है। नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवार के बच्चों को संस्था में सीधे प्रवेश दिया जाएगा, इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी विभाग के वेबसाई www.tribal.cg.gov.in एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!