चोरी की मोटर साइकिल बिक्री करने कर रहे थे ग्राहक की तलाश, बुलेट मोटर साइकिल की चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 457, 380, 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 14 जून 2022 को प्रार्थी संजय सोनी पिता भुनेश्वर सोनी निवासी सोमवारी बाजार दीपका ने थाना आकर प्रथम सूचना दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 10 जून 2022 के रात्रि वह अपना मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक CG 12 BF 8539 को ड्यूटी से आकर अपने घर आँगन मे खड़ा कर सो गया था सुबहे सो कर उठा तो बुलेट मोटरसाइकिल आँगन में नहीं खड़ा था. कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर हालत वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह को स्थिति से अवगत करा कर एवं मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्राप्त कर मामले में कायमी दिनांक से लगातार अज्ञात आरोपी एवं मोटर साइकिल बुलेट की पता-साजी हर स्तर पर की जा रही थी.

 इस सम्बन्ध में आज दिनांक 01 जुलाई 2022 को मुखबिर से सुचना मिला कि दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चोरी की बुलेट में कृष्णा नगर रेलवे फाटक के पास घूम रहे हैँ, जिसकी सुचना तस्दीक पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान कृष्णा नगर रवाना किया गया. वहां दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बुलेट वाहन में घूमते दिखे, जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुहैन खान निवासी टावर मोहल्ला  एवं अभिषेक पन्ना निवासी सुभाष नगर दोनों थाना दीपका का निवासी होना बताये, बुलेट वाहन के सम्बन्ध पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं दे पाए  एवं घटना दिनांक को उक्त बुलेट वाहन क्रमांक CG 12 BF 8539 को प्रार्थी संजय सोनी के घर आंगन से दिनांक 10 जून 22 के रात्रि में चोरी करना तथा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किये.  आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर 457, 380, 34  भादवि  का अपराध घटित करना साक्ष्य पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया.  उपरोक्त समस्त कार्रवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में, सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, आरक्षक अभिजीत पाण्डे, शेख साहवान, निर्मल सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!