जशपुर कलेक्टर ने चीर बगीचा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित वजन त्यौहार का किया निरीक्षण

जशपुर कलेक्टर ने चीर बगीचा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित वजन त्यौहार का किया निरीक्षण

August 5, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

6 माह की बच्ची नवशीन का वजन एवं ऊँचाई मापकर पोषण स्तर की ली जानकारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जशपुर नगरीय क्षेत्र के चीर बगीचा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित वजन त्यौहार का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों का लिए जा रहे वजन एवं ऊंचाई मापन का अवलोकन किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री अरुण पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 कलेक्टर श्री अग्रवाल ने केंद्र में आयोजित वजन त्यौहार का निरीक्षण करते हुए 6 माह की बच्ची नवशीन का वजन एवं ऊँचाई मापकर पोषण स्तर की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में उपस्थित सभी शिशुवती माताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1 अगस्त से 13 अगस्त 2022 तक आयोजित वजन त्योहार के अंतर्गत निर्धारित समयावधि में 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन, ऊँचाई का माप करने के लिए कहा। जिससे उनके पोषण स्तर की जानकारी मिल सके। साथ ही सभी बच्चों का अलग-अलग ग्रोथ चार्ट बनाकर रजिस्टर का संधारण करने हेतु निर्देशित किया।  

इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन करते हुए आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ताओं से केंद्र में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ की कुल दर्ज संख्या, दैनिक उपस्थिति एवं उन्हें दी जाने वाली पोषण आहार के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों एवं एनिमिक महिलाओं को नियमित रुप से पोषण आहार दिए जाने के निर्देश दिए। जिससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में बढोत्तरी हो। साथ ही मध्यान्ह भोजन में  हरी सब्जियां, स्थानीय भाजी एवं फल को शामिल करने के लिए कहा। इस हेतु सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित करने की बात कही। उन्होंने केंद्र में बच्चों और शिशुवती माताओ की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले को एनिमिया मुक्त बनाने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। सामूहिक प्रयास से ही कुपोषण स्तर को दूर किया जा सकता है। उन्होंने केंद्र में उपस्थित सभी बच्चों को टॉफी देकर वजन कराने के लिए प्रोत्साहित किया।