जिले में कुपोषित बच्चों और एनीमिक महिलाओं का किया जा रहा जांच और उपचार, सुपोषण की ओर बढ़ते कदम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं माताओं के हिमोग्लोबिन के स्तर का परीक्षण कर एनीमिक माताओं की पहचान की जा रही है।  महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पामगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर चिकित्सक के परामर्श से नि:शुल्क दवाईया स्वास्थ्य विभाग से तथा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत 500 रूपये तक की दवाईया बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जा रही है तथा चिकित्सकों द्वारा अभिभावकों को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। जिसमें विकासखंड पामगढ़ के परियोजना अधिकारी यू. एस. अनंत  एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री सौरभ यादव  के द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अपने मैदानी अमले के सक्रिय योगदान से निरंतर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!