मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले में 5 श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभारंभ, आम बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार सहित गंभीर बीमारियों की दवाईयां भी रहेगी उपलब्ध

October 20, 2021 Off By Samdarshi News

श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर में जनसामान्य को सस्ते दर मिलेंगी ब्रांडेड कंपनी की गुणवत्तायुक्त दवाईयां

शासन द्वारा आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए किया जा रहा हरसंभव कार्य

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव. मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजनांतर्गत राजनांदगांव जिले में 5 श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंदों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर आरंभ की जा रही है। जिससे जनसामान्य को दवाईयों की कीमत में 50 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 71 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाईयां सस्ती जरूर है, लेकिन ब्रांडेड कंपनी की गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाईयां हैं। सभी जिलों में इन दुकानों के माध्यम से आम जनता को कम कीमत पर गुणवत्तायुक्त दवाईयां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाई के साथ ही जनसामान्य यहां संजीवनी के उत्पाद भी ले सकेंगे। सभी डॉक्टर, फार्मास्यूटिकल एवं नागरिक इस मुहिम में शामिल हो जिससे सभी को लाभ मिलेगा तथा इस दुकान की लोकप्रियता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूती प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख से श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईलाज के दौरान दवाईयों में काफी खर्च हो जाता है। ऐसे में सस्ती दवा मिलने से अधिक से अधिक व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित होंगे। महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह पहल प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंदों का ईलाज पहले से किया जा रहा था और अब उन्हें कम दर पर दवाईयां भी उपलब्ध होंगी। सेहत एवं स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ी दवाईयां सहजता से उपलब्ध होंगी। आने वाले समय में 4 और दुकाने खुलेंगी। जिससे जिले की जनता लाभान्वित होंगी।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री द्वारा 5 श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया है। राजनांदगांव में 2, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ में 1-1 श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर खोला गया है। इस माह के अंत तक 4 और जेनरिक मेडिकल स्टोर आरंभ किए जाएंगे। जिले में कुल 9 जेनरिक मेडिकल स्टोर आरंभ होंगे। इसकी विशेषता यह है कि दवाईयां जेनरिक हैं और 50 से 65 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के डॉक्टर से प्राथमिकता से अनुरोध किया गया है कि वे इन दवाईयों को लिखें ताकि लोगों को प्राथमिकता से लाभ मिले।

मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान समाजसेवी हेमंत तिवारी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से जनसामान्य में जागरूकता आई है और पार्षदों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ग्राम मोहारा के अवधेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इस योजना से फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी। इन दुकानों में देश के ख्याति प्राप्त कंपनियों की जेनरिक दवाईयां सुगमता से उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आम बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार सहित गंभीर बीमारियों की दवाईयां भी उपलब्ध रहेगी। श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से जनसामान्य को सस्ती दवाईयां आधी कीमत में सरलता से मिल जाएगी। जिससे उन्हें आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, उपाध्यक्ष गौसेवा आयोग यादव, सदस्य खादी ग्रामोद्योग किशन खंडेलवाल, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पु धकेता, पदम कोठारी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पूर्व निगम अध्यक्ष रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, आयुक्त नगर निगम आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।