शिशु संरक्षण माह का आयोजन 24 अगस्त से, करीब 27 लाख बच्चों को दी जाएगी विटामिन ‘‘ए’’ और 28 लाख को फोलिक एसिड की खुराक
August 23, 2021रायपुर- प्रदेश में 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान टीकाकरण केन्द्रों और आंगनबाड़ियों में 9 माह से 5 वर्ष के लगभग 26 लाख 40 हजार लाख बच्चों को विटामिन ‘ए‘ सिरप पिलाया जायेगा और 6 माह से 5 वर्ष के लगभग 27 लाख 60 हजार बच्चों को आयरन फोेलिक एसिड सिरप की खुराक दी जाएगी। कार्यक्रम का क्रियान्वयन एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवस को किया जाएगा। इसके अलावा टीकाकरण से छूटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को प्रतिरक्षा के लिए बी.सी.जी., हेपेटाईटिस बी, डी.पी.टी., ओ.पी.व्ही., मिजल्स-रूबेला तथा पेंटावेलेंट के टीके भी लगाए जाएंगे।
शिशु संरक्षण माह के दौरान बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए उनका वजन लिया जाएगा तथा अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार किया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ियों में भी कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा। पालकों को बच्चों की आयु के अनुरूप पोषण आहार की जानकारी दी जाएगी। शिशु संरक्षण माह के तहत एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार भ्रमण के दौरान गर्भवती माताओं एवं बच्चों को परामर्श भी दिया जायेगा। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ केन्द्रों और आंगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे।