सीमा सुरक्षा बल की 11 वाहिनी से किया सिविक एक्शन कार्यक्रम, ग्रामीणों को बांटी दैनिक उपयोग की सामग्री

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

जिले में 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय-कमान-अधिकारी, श्री त्रिदीप संगमा की अगुवाई में खोड़गांव कैंप के समीप पड़ने वाले गांव सुपगांव, परालभाट, खेराभाट, खरकागांव व केरलापाल गांवों के ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न उपयोगी एवं जरूरीती सामानों का वितरण किया गया । इस दौरान सीमा सुरक्षा के उप कमांडेंट श्री प्रदीप मिश्रा, सहायक कमांडेंट श्री दोरजे भूटिया, निरीक्षक अजीत सिंह, निरीक्षक डीपी भट्ट एवं गांवों के सरपंच लखमुराम नरेटी, अकालु राम दुग्गा, शांतु दुग्गा, प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों के अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कृषि यंत्र फावड़ा, कुदाल और कुल्हाड़ी सहित  जरूरी घरेलू सामान मच्छरदानी, बाल्टी ,जग, प्लेट एवं छाता का वितरण किया गया। वहीं  उपस्थित दिव्यांगों को व्हीलचेयर भी दी गयी। इस मौके पर 11 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडंेट श्री त्रिदीप संगमा ने कहा कि बीएसएफ द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम से फोर्स एवं ग्रामीणों में आपसी समन्वय  एवं एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है। 11वीं वाहिनी द्वारा खोड़गांव एवं दंडकवन में ग्रामीणों की सुविधा के लिए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। हमारे जवान ग्रामीणों को हर संभव सहयोग प्रदान करने तत्पर रहते हैं। स्थानीय लोग बेझिझक हमारे पास आकर अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा करते हैं।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय-समय पर कई तरह के सामुदायिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, जिसके तहत निःशुल्क मेडिकल कैंप एवं दवाई वितरण, स्थानीय स्कूली बच्चों के लिए प्रतिवर्ष भारत के अन्य राज्यों में निशुल्क भ्रमण, गांव के विकास एवं ग्रामवासियों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न सामग्रियों का वितरण, स्थानीय युवाओं को पुलिस, सीमा सुरक्षा बल व अन्य बलों में भर्तियों के लिए प्रोत्साहित एवं उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। बेरोजगार युवकों को स्वयं रोजगार हेतु प्रोत्साहित करना एवं सहायता प्रदान करना भी इस प्रोग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्राकृतिक आपदा आने पर तुरंत सहायता प्रदान करना भी इसमें शामिल है। इसी तरह सीमा सुरक्षा बल समय-समय पर ग्रामीणों एवं जरूरतमंदों के कल्याण हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!