बस्तर अंचल के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में………
October 25, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार पद के लिए मंगाए गए आवेदन
जगदलपुर, बस्तर जिले के लिए स्वीकृत जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार के एक संविदा पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थी 16 नवंबर तक कलेक्टर वित्त शाखा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी बस्तर जिले की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 15 नवंबर तक मंगाए गए आवेदन
जगदलपुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत फार्मासिस्ट ग्रेड-2, महिला एवं पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2, लैब असिस्टेंट एवं डार्क रूम असिस्टेंट सहित चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर तक मंगाए गए हैं। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर की बेवसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रस्तुत की जा सकती है। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 16 से 20 नवंबर तक की जा सकती है। 12 दिसंबर से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे तथा संभाग के सभी जिलों में 19 दिसंबर को सुबह 11.45 बजे से परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइनआवेदन भरने की विधि, भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क जमा करने की विधि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आनलाईन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व किया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय जगदलपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जगदलपुर, भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के तहत 23 अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनीष कुमार ने शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर के विशेषज्ञों को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र रायपुर से प्राप्त मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कृषि मौसम सलाह तैयार करने की जिम्मेदारी दी। उल्लेखनीय है कि पिछले मौसम एवं आने वाले दिनों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में चर्चा कर निष्कर्षों के आधार पर कृषि मौसम सलाह बुलेटिन तैयार की जाती है। इसे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं विभिन्न एजेंसियों की वेबसाईट के माध्यम से संभाग के किसानों तक यह सलाह प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जारी की जाती है। इस अवसर पर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से किसानों को जोड़ने के लिए किसानों को अपना मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि जमा करने की सलाह भी दी गई। कार्यक्रम में श्री अनुराग सांडिया एवं तेजमन नाग के द्वारा मौसम विभाग द्वारा विकसित किए गए मौसम मेघदूत एवं दामिनी मोबाइल एप्प के फलोत्पादन में होने वाली उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषकों के अलावा 35 इनपुट डीलर भी उपस्थित थे।