हैण्डीक्राफ्ट व हैण्डलूम प्रदर्शनी मेला की प्रशासनिक अनुमति की समय वृद्धि से कुनकुरी नगर के व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त, मेला बंद कराने कुनकुरी व्यापारी संघ ने एसडीएम को सौंपा 11 सवालों का पत्र, प्रशासन ने क्या कहा …….देखे वीडियो पढ़े पुरी खबर……

हैण्डीक्राफ्ट व हैण्डलूम प्रदर्शनी मेला की प्रशासनिक अनुमति की समय वृद्धि से कुनकुरी नगर के व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त, मेला बंद कराने कुनकुरी व्यापारी संघ ने एसडीएम को सौंपा 11 सवालों का पत्र, प्रशासन ने क्या कहा …….देखे वीडियो पढ़े पुरी खबर……

December 1, 2022 Off By Samdarshi News

प्रशासन द्वारा मेले को दी गई स्वीकृति पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए किये 11 सवाल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

कुनकुरी व्यापारी संघ द्वारा नगर में संचालित हैण्डीक्राफ्ट व हैण्डलूम प्रदर्शनी मेला को बंद कराने व इसकी स्वीकृति एवं समय वृद्धि पर प्रशासन से 11 सवाल करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय किशोर लकड़ा को एक पत्र भी स्थानीय व्यवसायियों द्वारा सौंपा गया है। व्यापारियों द्वारा दिये गये पत्र के अनुसार इस मेला के संचालन से नगर के व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है जिसके कारण इस मेला की स्वीकृति निरस्त कर मेला बंद कराने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाये।

एसडीएम कुनकुरी को ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मण्डल में मनीष हेडा, सीए बिनीत जिंदल, कुंदन चौहान, पवन हेड़ा, अमित अग्रवाल, नीरज गुप्ता, मो. शाकिब आलम, अनिल तिवारी, हाजी मो. आशिक, नीरज पारीक, मुकेश जैन, उमेश जिंदल, विष्णु सोनी, राकेश यादव, लक्ष्मीकांत बजाज, शिव कुमार बंग, कौशल जैन आदि व्यवसायी सम्मिलित रहे।

क्या है 11 सवाल –

1. सरकार की दृष्टि में हेन्डलम अथवा हेन्डीक्राफ्ट की क्या परिभाषा है इसे विस्तार में स्पष्ट करें ?

2. हेन्डलूम अथवा हेन्डीक्राफ्ट बाजार में किस प्रकार की वस्तु का विक्रय किया जा सकता है?

3. हैन्डलूम अथवा हैंडीक्राफ्ट मेले को लगाने के लिए किस सरकारी अधिकारी अथवा संस्था / विभाग /उपक्रम / नोडल एजेंसी की अनुमति लेनी पड़ती है?

4. क्या इस प्रकार के मेले को लगाने हेतु अन्य किसी विभाग (फायर सेफ्टी, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, विद्युत विभाग) जो कि सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण है, क्या इनसे किसी प्रकार की आदेश की आवश्यकता होती है ?

5. नगर पंचायत क्षेत्र में व इसकी सीमा के अंदर लगने वाले इस मेले से नगर पंचायत को राजस्व स्वरूप कितनी राशि प्राप्त होती है?

6 नगर पंचायत सीमा के अंदर लगाए गये इस मेले में आये हुए लगभग 100 अज्ञात व्यक्यिों की मुसाफिती खाने में दर्ज की जाती है? व इन अज्ञात व्यक्यिों से नगर की सुरक्षा हेतु क्या प्रावधान किये गये हैं?

7. हेन्डलूम अथवा हैंडीक्राफ्ट मेले में आकिस्मक आपदा प्रबंधन हेतु क्या सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं? जो आकस्मिक आपदा की स्थिती में सुरक्षात्मक समाधान त्वरित रूप से प्रदान करें।

8. इस प्रकार के मेले को आयोजित किये जाने हेतु नगर पंचायत अथवा सक्षम अधिकारी अधिकतम कितने दिवस का आदेश प्रदान कर सकते हैं?

9 क्या इस प्रकार के मेले में विक्रय किये जा रहे सामाग्री हेतु ळैज् रजिस्ट्रेशन का होना अनिवार्य है अथवा नहीं?

10 लगाये गये मेले में खाने पीने की वस्तुए विक्रय की जा रही है क्या खाद्य विभाग द्वारा उनकी जांच कर उन अनुमति प्रदान की गई ?

11. बाहर से आये हुए इन व्यापारियों हेतु शौच आदि के क्या प्रावधान है? क्या इनके लिए स्वच्छता प्रबंधन के उपाय किये गये है ?

एसडीएम अजय किशोर लकड़ा

इस प्रकरण में कुनकुरी एसडीएम अजय किशोर लकड़ा द्वारा व्यापारियों द्वारा पत्र दिये जाने को सत्यापित करते हुए कहां है कि इस प्रकरण में उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जायेगा और प्राप्त निर्देशानुसार अग्रीम कार्यवाही की जायेगी।