आम जनता को ऑनलाईन ठगी से बचाने च्वाईस सेंटर संचालको एवं बैंक कर्मियों का पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग, बैंको को सुरक्षा ऑडिट के लिए दिये निर्देश
October 29, 2021मीटिंग में ग्रामीणों को ऑनलाईन ठगी से बचाने के लिये बताई गई प्रक्रिया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
सुकमा. जिला सुकमा में चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह-नई शुरूआत) के अन्तर्गत आज दिनांक 29 अक्टूबर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सुकमा में च्वाईस सेंटर, पीओएस संचालको एवं बैंक कर्मियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। जिला सुकमा के अधिकतर ग्रामीण जनता अशिक्षित होने से पैसो के टंªाजेक्शन के लिए च्वाईस, पीओएस सेंटर व बैंको पर निर्भर रहते है। जो ठगों और ग्रामीणों के बीच पैसांे के टंªाजेक्शन कीे मुख्य कड़ी होते है। मीटिंग में भोले भाले गा्रमीण जो ऑनलाईन ठगो के झासे में आकर च्वाईस सेंटर, पीओएस अथवा बैंको के माध्यम से ठगों के खाते में पैसा डलवा देते है। इस तरह ठगों के खाते में जनता का पैसा न जाये, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सायबर फ्राड के कारण होले वाले वित्तीय नुकसान को रोकने के लिए जारी नेशनल हेल्प लाईन नंम्बर 155260 की जानकारी सभी बैंको एवं च्वाइस सेन्टरों में चस्पा करने निर्देशित किया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा च्वाईस व पीओएस सेंटर संचालकों व बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मीटिंग में ठगों द्वारा किस प्रकार से जनता को झांसें में लाकर ठगी की जाती है इसके ठगी के तरीके (मोडस ओपरेंडी) जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप के माध्यम से दोस्ती कर ब्लैकमेलिंग, स्क्रीन शेयरिंग एप्प को डाउनलोड कराकर ठगी, ऑनलाईन लॉटरी/लकी ड्रा/ईनाम से संबंधित ठगी, ओएलएक्स में आर्मी स्टाफ बताकर किये जाने वाली ठगी एवं स्पीडपोस्ट के माध्यम से लकी ड्रा कूपन भेजकर की जानी वाली ठगी के संबंध में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक संजय यादव द्वारा प्रजेटेंशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार द्वारा बैंक के अधिकारियों को अपने संस्थानों में सीसीटीवी कैमरो की स्थिति, फायर/सिक्यूरिटी अलार्म सिस्टम को अद्यतन करना, सुरक्षा गार्ड का चरित्र सत्यापन कराना, बैंक के समस्त कर्मचारियों के पास निकटतम पुलिस थाने का मोबाईल नंबर होना तथा अन्य सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया।
इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा, एसडीओपी सुकमा परमेश्वर तिलकवार, निरीक्षक ईश्वर ध्रुव, सायबर सेल प्रभारी संजय यादव, प्रभारी नक्सल सेल दीपक ठाकुर, एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक, एक्सिस बैंक, ग्रामीण बैंक सुकमा के शाखा प्रबधंक एवं अन्य अधिकारी तथा सुकमा, छिन्दगढ़, दोरनापाल के च्वाइस सेंटर, पीओएस संचालक, सायबर सेल, सीसीटीएनएस सुकमा के कर्मचारी उपस्थित रहें।