जशपुर : मीजल्स रूबेला उन्मूलन तथा विशेष टीकाकरण के लिए टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई आयोजित
December 15, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय टीका करण कार्यक्रम अंतर्गत मीजल्स रूबेला उन्मूलन तथा विशेष टीकाकरण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीएमएचओ, डीपीएम, सभी विकासखंडों के बीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं महिला बाल विकास, यूनिसेफ, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले में मीजल्स रूबेला उन्मूलन सहित नियमित टीकाकरण की लक्ष्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित रखने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस हेतु शिक्षा विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही। साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका व मितानिनों द्वारा गृह भेंट के दौरान टीका हेतु पात्र बच्चे और गर्भवती महिलाओं की जानकारी उपलब्ध रखने की बात कही।
टीकाकरण सत्र का आयोजन जनवरी से मार्च माह तक किया जाएगा। विशेष टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत टीकाकरण सत्र आयोजित कर सभी बचे हुए हितग्राही बच्चों को टीका लगाया जाएगा। जिसके अंतर्गत सभी पात्र बच्चों को मीजल्स रूबेला का पहला डोज नौ से 12 माह के भीतर और दूसरा डोज जन्म के 16 से 24 माह के भीतर लगाया जाएगा। इसी प्रकार नियमित टीकाकरण के तहत सभी पात्र हितग्राही बच्चों को समयावधि के भीतर बी.सी.जी., डिप्थीरिया, हेपेटाईटिस बी.,पोलियो, रोटावायरस, पेन्टावेलेंट, पी.सी.वी., डी.पी.टी. का टीका लगाया जाएगा। साथ ही किशोर किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को भी लगने वाले नियमित टीका दिया जाएगा।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली के मॉडल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट इनिशिएटिव के डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार हेतु आवश्यक सुझाव दिए। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों के अधोसरंचना विकास, लैब की सुविधा, आवश्यक उपकरण, डायग्नोस्टिक, ब्लड स्टोरेज जैसी सुविधाएं शामिल है। कलेक्टर डॉ मित्तल ने डॉक्टरों द्वारा दिए सुझावों को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अपनाए जाने की बात कही। इस हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं का जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों में सतत रूप से विस्तार किया जा रहा है।