आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करें जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी – सांसद संतोष पाण्डेय ने केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

Advertisements
Advertisements

केन्द्र शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अधिक बेहतर क्रियान्वयन करने की दिशा में आगे बढऩे की जरूरत

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

सांसद संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी ने अच्छी तरह से अपनी सहभागिता निभाई है और कार्यों को अधिक बेहतर करने की दिशा में आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य निर्धारित समयावधि में करने की जरूरत है। सांसद श्री पाण्डेय ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद के हित में सभी आपसी समन्वय से कार्य करें।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव से अलग होकर दो नये जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बने हैं। दोनों नये जिलों की अधोसंरचना पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल के अधोसंरचना के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में जिले में अच्छा कार्य हो रहा है। कलेक्टर खैरागढ़ श्री जगदीश सोनकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सक्रिय क्रियान्वयन के लिए कदम बढ़ाए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिला पंचायत एवं अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत 1 लाख 8 हजार 518 श्रमिको को रोजगार प्रदान किया गया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 57 हजार 116 लक्ष्य के विरूद्ध 44 हजार 110 लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं वर्ष 2022-23 के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह गठन में भौतिक उपलब्धि 226 प्रतिशत रही है। नये जिलों में भी बेहतर स्थिति रही है। तीनों जिलों में बैंक लिंकेज की स्थिति अच्छी है। कुल 5 हजार 199 प्रकरणों में 106 करोड़ 84 लाख 36 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

इस दौरान बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल्य योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन – राष्ट्रीय रर्बन मिशन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, कृषि विभाग वाटर शेड – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि विभाग परम्परागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन प्रधानमंत्री सृजन विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया – पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम – प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रसाद योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बांस शिल्प देकर सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व विधायक श्री रामजी भारती, विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ श्री सुदेश मेश्राम, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा भंडारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती किरण वैष्णव, जनप्रतिनिधि श्री भरत वर्मा, अपर कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!