धान खरीदी में संलग्न नोडल अधिकारी सत्यापन कर रिपोर्ट दें – कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने समय सीमा में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी की तिथि खत्म होने के साथ सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को 26 जनवरी के पश्चात सभी धान खरीदी केन्द्रों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारी किए जाने के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपते हुए व्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित, सामान्य स्तर सहित पोषण पुनर्वास केंद्रों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सप्ताह में दो दिन दिए जाने वाले अंडे व केले नियमित रूप से बच्चों को मिले। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय-समय पर छात्रावास सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में भेंट मुलाकात अभियान में प्राप्त प्रकरणों के निराकरण करने तथा संबंधित आवेदकों को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए गए। समय सीमा की बैठक में नहर निर्माण के कार्य, सोसाइटी भवन निर्माण कार्य, अवैध प्लाटिंग, हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, लोक सेवा केन्द्रों, पलायन, धन्वन्तरी योजना, पैरादान, गौमूत्र खरीदी, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मनरेगा, हमर लैब के कार्य, सोसायटी भवन निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति, चिटफंड, सहित आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रेशम विभाग के अधिकारी को जिले में शहतूत के पेड़ लगाने, जिला परिवहन अधिकारी को बलौदा बस स्टैण्ड में बसो का संचालन प्रारंभ कराने, नगर पंचायत सीएमओ बलौदा को बस स्टैण्ड के दुकानों का आबंटन नियमानुसार हितग्राहियों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि पिता या भाई-बहन के नाम पर जारी जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर किसी विद्यार्थी का भी जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाय। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!