अटारी जबलपुर के वैज्ञानिक ने किया निकरा ग्राम-जुनवानी का अवलोकन
February 24, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
कृषि तकनीकी अनुसंधान अनुप्रयोग संस्थान जबलपुर (म.प्र.)के कनिष्ठ वैज्ञानिक श्री शिवम मिश्रा ने कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ के निकरा परियोजना अंतर्गत अंगीकृत ग्राम-जुनवानी, विकास खण्ड रायगढ़ का भ्रमण कर केंद्र द्वारा चलाये जा रहे मौसम अनुकूल विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली। कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ में निकरा परियोजना में चार घटकों को लेकर काम कर रहा है, श्री मिश्रा ने सभी घटकों एवं फार्मिंग सिस्टम टाइपोलॉजी के आधार पर चयनित प्रत्येक किसानों के प्रक्षेत्र में भ्रमण कर अवलोकन किया, साथ ही केंद्र द्वारा मौसम अनुकूल तकनीकियों के अनुप्रयोग के प्रभाव एवं लाभ पर चर्चा कर जानकारी ली। श्री मिश्रा ने किसानो से निकरा परियोजना के पूर्व उनके अनुभव एवं लोकल तकनीकियों के प्रभाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। केंद्र के परियोजना के अन्वेषक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ बी.एस. राजपूत ने कहा कि पूर्व में निकरा ग्राम के कृषक टमाटर में लगने वाले उकठा बीमारी के संक्रमण से इसकी खेती को पूरी तरीके से छोड़ चुके थे, परन्तु केंद्र के वैज्ञानिको के पहल पर वैज्ञानिक सलाह एवं उन्नत तकनीक के अनुप्रयोग से सफलता पूर्वक अब जुनवानी ग्राम के किसान टमाटर कि खेती को पुन: शुरू किये हैं। केंद्र के इस प्रयास को अटारी, जबलपुर के श्री शिवम् मिश्रा ने प्रशंशा करते हुए निकरा परियोजना के सार्थक प्रभाव को आगे बढ़ाने हेतु किसानो को प्रेरित किया। साथ ही डॉ.राजपूत ने इसी तरह के मौसम अनुकूल एवं प्रभावी तकनीकों को केंद्र द्वारा किसानों के खेत तक पहुँचाने की बात की।
परियोजना के सह अन्वेषक श्री के डी महंत (मृदा वैज्ञानिक) एवं वरिष्ठ अनुसन्धान सहायक श्री मनोज कुमार साहू ने केंद्र के विभिन्न गतिविधियों जैसे उन्नत कड़कनाथ पालन, बटेर पालन, कम लागत अजोला उत्पादन इकाई, कृमि नाशी हेतु दवाई वितरण, पशु स्वस्थ्य कैंप, गोभी वर्गीय फसलों की खेती, टमाटर, प्याज, आलू, सरसों, मूली, मशरूम उत्पादन, जैव फफूंद नाशक का उपयोग, बीज एवं थरहा उपचार, स्टिकी एवं फेरोमोन ट्रैप का कीट नियंत्रण में प्रयोग इत्यादि से संबंधित कृषकों से अवगत कराया एवं साथ ही इन तकनीकों का कृषकों को होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया। भ्रमण के दौरान अंत में सभी चयनित कृषकों एवं महिला स्व-सहायता के समूहों से सामूहिक परिचर्चा, कृषकों की आवश्यकता एवं ग्राहक केंद्र की स्थापना के बारे में चर्चा की गई। इस भ्रमण कार्यक्रम की सफलता में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.मनीषा चौधरी, श्री के.के.पैंकरा, डॉ.नानक चंद बंजारा, डॉ सोलंकी, डॉ सविता आदित्य, श्री पटेल, श्री आशुतोष एवं ग्राम के उपसरपंच श्री ननकी साहू, स्मार्ट किसान मोहन मालाकार एवं अन्य समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।