सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए एसडीएम,सीएमओ एवं सीईओ पूरी रखें तैयारी – छ.ग. सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के संबंध में मास्टर ट्रेनरों की कलेक्टर ने ली बैठक
March 27, 2023सुपरवाइजर व सर्वे करने वाले प्रगणकों की होगीजल्द ही ट्रेनिंग
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार
शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के सर्वे की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने सभी एसडीएम, सीएमओ,सीईओ व जिले के सभी मास्टर ट्रेनरों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर बंसल ने सभी अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण अति महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी व्यापक तैयारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान व जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सुमित मेरावी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री बंसल ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करनी है। सर्वे के लिए प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर से लेकर सर्वे करने वाली टीमों का गठन कर लिया जाए। चूंकि सर्वे का डेटा ऑनलाईन फीड किया जाना है। इसलिए आवश्यक है कि इसके सभी तकनीकी पहलुओं को लेकर जरूरी ट्रैनिंग भी पूरी कर ली जाए।
मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण
सर्वेक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया उक्त ट्रैनिंग में जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी सुमित मेरावी ने कहा कि सर्वे करते समय प्रगणक किसी भी मकान का फोटो खींचे तो उसमें मुखिया और मकान का नंबर स्पष्ट दिखना चाहिए। प्रपत्र में आधारभूत जानकारी प्रविष्टि करनी है। एक टीम लगभग 400 घरों का सर्वे करेंगे। लगभग 750 के घरों के लिए दो टीम सर्वे का काम करेंगे। एक टीम में एक पुरूष शासकीय कर्मी और एक महिला कर्मी मितानिन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि शासकीय तौर पर कार्यरत महिलाएं हो सकती हैं। एप में राशन कार्ड के डाटा, नया राशन कार्ड एन्ट्री,परिवारों के सदस्यों की सूची और उनका कौशल प्रशिक्षण,प्रशिक्षण के उपरांत उनका वर्तमान आय,भूमि, आयकरदाता,आवास,शौचालय, वाहन,घरेलू रसोई गैस,आधार की सहमति आदि की जानकारी होगी।
जिला पंचायत अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रगणकों की भर्ती, ट्रेनिंग का स्थान,संख्या ड्यूटी आर्डर आदि कार्य करना है। अच्छे प्रशिक्षित ट्रेनर के द्वारा इस एप्प को शेयर करके व ब्लॉक स्तर पर सुपरवाइजर व संगणको को विशेष प्रशिक्षण दिया जा जाना है। चूंकि 01अप्रैल 2023 से सभी जिले और ब्लाक में कार्य शुरू किया जाना है। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर नोडल नियुक्त किए गए है। सर्वेक्षण कार्य संपन्न होने पर ग्राम सभा की विशेष बैठक बुलाकर सर्वेक्षण की जानकारी प्रदान कर सभी से प्राप्त किया जाए। इस अवसर पर बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा,सिमगा,आशीष कर्मा,कसडोल एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल,गिरौदपुरी रामरतन दुबे सहित सभी सीएमओ, सीईओ एवं संबधित विभागीय अधिकारी के साथ जिले के सभी विकासखंडों से आये मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।