सरपंच गांव का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि है, आंगनबाडी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास जाकर वास्तविकता को जाने और करें सहयोग – कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

जशपुर कलेक्टर ने दुलदुला, कुनकुरी ब्लॉक के सरपंचगणों की बैठक लेकर बड़ी सरलता, सहजता एवं आत्मीयता से चर्चा की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव ने दुलदुला, कुनकुरी जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दुलदुला एवं कुनकुरी ब्लॉक के सरपंच गणों की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने  बड़ी सरलता एवं सहजता , एवं आत्मीयता से सरपंच गणों से चर्चा कर समस्याओं को सुना और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरपंच गांव का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है,. शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सहयोग करें। आंगनबाडी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास जाकर वास्तविकता को जाने और सहयोग करे, गांव एवं पंचायत में विकास होगा।

कलेक्टर ने सरपंच गणों को आंगनबाडी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास में जाने आग्रह किया वहां जाकर वास्तविकता को जानकर समस्याओं का निराकरण करने कहा। क्योंकि सभी के सहयोग से  समस्याओं एवं कमियों का निराकरण किया जा सकता है। आंगनबाड़ी केंद्र समय में खुलता है की नही, आंगनबाडी कार्यकर्ता समय पर आते हैं कि नहीं, मीनू आधार भोजन व्यवस्था, स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था, स्वास्थ केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था, छात्रावास आश्रम की   व्यवस्थाओं को जाकर सहयोग कर निराकरण करें। उन्होंने 15 वें वित्त का प्रयोग बेहतर करने सरपंच गणों को समझाइश दी। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र जाकर कुपोषित बच्चों का की पहचान करें, और सुपोषित करने के लिए सभी मिलकर सहयोग करें। कलेक्टर ने सभी सरपंचों को प्रतिदिन के कार्य के लिए समय सारणी बनाने कहा जिससे पंचायत में बेहतर चिकित्सा होगा। उन्होंने प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित करने कहा । कलेक्टर ने नारवा विकास अच्छी योजना है, चेक डैम आदि का समय समय पर साफ-सफाई सभी के सहयोग से  करें। जल स्तर बढ़ेगा और सभी को लाभ मिलेगा।

जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत विकास कर रहा है, बहुत सारे अच्छे कार्य आपके सहभागिता से हो जाता है जिसमें पैसा नहीं लगता है। सभी मिलकर कार्य करें विकास गति बनी रहेगी। उन्होंने गांव में जो  पेंशन के पात्र है उनकी जानकारी दें और उनका सहयोग करें।

रेंगाखर सरपंच कुलदीप मिंज, चटकपुर सरपंच श्रीमती शकुंतला बाई, बेमतातोली सरपंच श्रीमती राज कुमारी लकड़ा, नारायणपुर सरपंच श्रीमती मुक्ति लता प्रधान ने आंगनबाडी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास जाकर वास्तविकता को जाना एवं उक्त संस्थान में कमियों, समस्याओं का निराकरण के लिए सहयोग किया जा रहा है। कलेक्टर ने प्रशंसा कर बधाई दी एवं निरंतर सहयोग करने प्रोत्साहित किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!