विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ रवाना : तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 7450 रुपये का जुर्माना
May 31, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जिले के समस्त विकासखण्डों में मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम “हमें पौष्टिक आहार की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं“, निर्धारित की गई है।
तम्बाकू के प्रति जनसमुदाय में होने वाले प्रभाव तथा तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत आज कोटपा एक्ट 2003 के धाराओं को चित्रित करते हुए जागरूकता रथ रवाना किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस.सिसोदिया द्वारा जागरूकता रथ को रवाना करते हुए बताया गया कि पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करना है एवं स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरुकता के लिए प्रोत्साहित करना है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को दुनिया भर के उन करोड़ों लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है, जो इसके नुकसान को जानते हुए भी इसे खाने से घबराते नहीं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेन्द्र राम ने कहा कि एक रिसर्च के मुताबिक भारत में हर 9वां व्यक्ति किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करता है। कई लोग तंबाकू को खाते हैं तो कई लोग इस स्मोकिंग करते हैं। तंबाकू कई प्रकार की लाईलाज बीमारियों और हमारी क्वालिटी ऑफ लाइफ को खराब करने के लिए बहुत घातक है। तंबाकू सेवन करने के कारण कई प्रकार के कैंसर और स्वास्थ्य समस्याएं आपको धीरे-धीरे जकड़ लेती हैं और आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलता।
जिला नोडल अधिकारी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तंबाकू का सेवन करने के कारण होने वाले गंभीर रोग, फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा उन लोगों को रहता है जो स्मोकिंग करते हैं, स्मोकिंग के कारण फेफड़े की कार्यप्रणाली बुरी तरह से प्रभावित होती है और वह धीरे-धीरे कैंसर की चपेट में भी आ जाता है। साथ ही मुंह के कैंसर से भारत में पुरुष के नहीं बल्कि महिलाएं भी जूझ रही हैं।
धूम्रपान निषेध नियमों के पालन हेतु प्रवर्तन दल स्वास्थ्य, खाद्य एवं पुलिस बल के संयुक्त दल के द्वारा नियम विरूद्ध विक्रय तथा अराजक तत्वों के द्वारा उल्लंघन करने वाले पर कुल 56 लोगों से 7450 रुपये राशि वसूल की गई। इस अवसर पर जिला के अन्य विकासखण्डों में सेल्फी प्वाइंट, जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता एवं माईकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वाई.के.किण्डो, डॉ. प्रीति, हनी गॉटलिब, प्रशांत कश्यप, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।