जशपुर जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न.
June 6, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले मे लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भारत के विख्यात युवा न्यूरोसर्जन एमसीएच डॉ. कुणाल किशोर एशियन जलान हॉस्पिटल धनबाद के द्वारा न्यूरो-मनोरोग विकार उदा. मिर्गी, अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिस्ऑर्डर, संज्ञानात्मक डेफिसिट डिस्ऑर्डर, पक्षाघात, अनियंत्रित क्रोध, माइग्रेन, व्यसन संबंधी विकार, इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक व्याख्यान व्यावहारिक पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए दिया गया। साथ ही युवा मनोरोग विशेषज्ञ एम.डी. मनोचिकित्सा डॉ. दिव्यदीप संधू एमरी चिकित्सालय, मुकुन्दपुर, कोलकाता के द्वारा विभिन्न मानसिक रोगो के औषधीय उपचार, मनोरोग इंमरजेसी के स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यक औषधीय उपचार पर आधुनिक शोधपत्रों के आधार जानकारी दी गई।
जिले के मानासिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. डी. के. अग्रवाल के द्वारा डीएसएम-5 टीआर 2022 के मापदंडों के अनुसार विभिन्न मानसिक रोगो के रोगसूचक निदान विषय पर व्यावहारिक पहलुओं के दृष्टिकोण के आधार पर जानकारी प्रस्तुत किया गया।
जिला चिकित्सालय, जशपुर के पी.एचडी., पोस्टडॉक्टरल फेलो, मनोविज्ञान डॉ. खान अबरार उज्जमां खां के द्वारा मानासिक रोग के विभिन्न जैविक, मनोवैज्ञानिक, एवं सामाजिक-सांस्कृतिक कारक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षणों के बारे आधुनिक शोधपत्रों के परिणामां एवं व्यावहारिक पहलुओं के दृष्टिकोण के आधार पर बताया गया।
कार्यक्रम में विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान पश्चात चिकित्सा अधिकारियों के मध्य पोस्ट टेस्ट बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से लिया गया, पोस्ट टेस्ट मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुडे़ग मे कार्यरत डॉ. भोले भूषण पैंकरा ने प्रथम स्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कार्यरत बी.एम.ओ. डॉ. रोशन बेरियर ने द्वितीय स्थान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरा मे कार्यरत डॉ. बबीता मिंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए, सभी प्रतिभागियों को जिले मे आमजन तक मानसिक रोग के उपचार को सरल एवं सुलभ बनाने मे अपनी योगदान सुनिश्चित हेतु निदेर्शित किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, मनोरोग नर्सिंग अधिकारी श्री विवेक कुजूर, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनुप सुनिल एक्का, मूल्यांकन एवं निगरानी अधिकारी श्री निरंजन मानिक, वरिष्ठ सचिवीय सहायक श्री अविनाश द्विवेदी उपस्थित थे।