प्राचार्यों,विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक हुई संपन्न : विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित – कलेक्टर

June 15, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

नये शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तैयारियों के संबंध में विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी प्राचार्यों,विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार ने नवीन शिक्षा सत्र में शाला संचालन के संबंध में जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर के सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं में रंगरोगन, साफ-सफाई, पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समय सीमा के भीतर गणवेश, पाठ्यपुस्तक वितरण, निःशुल्क सरस्वती सायकल, मुख्यमंत्री जतन योजना, विभागीय पोर्टल में शिक्षकों की अपडेट जानकारी मध्यान्ह भोजन की शत प्रतिशत तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें कहा कि आगामी सत्र में कक्षा 9वी से 12वी तक मासिक परीक्षा लेना एवं तथा मुल्यांकन कर कमजोर बच्चों को पहचान कर उपचरात्मक शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र की शुरूआत को सभी विद्यार्थियों के मध्य अविस्मरणीय एवं यादगार बनाने की दृष्टि से इस वर्ष भी शाला प्रवेश को एक उत्सव के रुप में आयोजित किया जाए। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने आगे कहा कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले शाला प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन कर लिया जाये एवं प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने हेतु हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने व स्वयं को आदर्श बनाते हुए अपने अधीनस्थ शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने सभी प्राचार्यों को नवीन सत्र में कक्षा 06 से 12 के समस्त बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय-सीमा में बनाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव, डीएमसी मनीलाल ब्राम्हनी, सहायक संचालक केएस मरावी, बीआर पटेल, केके गुप्ता सहित समस्त शासकीय संस्थाओं के प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।