सीएम भूपेश बघेल ने दी कुनकुरी को एक और सौगात, 9 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड ‘मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर’, विधायक यू.डी. मिंज की माँग पर मिली स्वीकृति, चिकित्सा अधिकारी के 5, नर्स के 10, लैब असिस्टेंट सहित कुल 21 पद हुए स्वीकृत.

Advertisements
Advertisements

अब कुनकुरी में जच्चाबच्चा का इलाज एक छत के नीचे, सिजेरियन डिलीवरी भी हो सकेगी – यू.डी.मिंज

कुनकुरी में 50 बेड का ‘मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर’ की स्वीकृति पर विधायक यू.डी. मिंज ने सीएम का जताया आभार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर/कुनकुरी : विधायक यू.डी. मिंज की माँग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी के लोगों को 50 बेड के मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर’ की एक और सौगात दी है. यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर बनेगा, जहाँ जच्चा-बच्चा का इलाज एक छत के नीचे और सिजेरियन डिलीवरी हो सकेगी। छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम कुनकुरी दिनांक 25 जून 2022 को कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज की माँग पर कुनकुरी में 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल निर्माण करने की घोषणा की गई थी।

राज्य शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक बजट में स्वीकृति प्रदान की है, इसके लिए पृथक से 21 पदों का सृजन किया गया है. जिसमें अस्पताल अधीक्षक – 1 पद, चिकित्सा अधिकारी – 5 द, स्टॉफ नर्स – 10 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 – 1 पद, लैब टेक्निशियन -2 पद, डेंटल असिस्टेंट/डेंटल टेक्नीशियन – 1 पद, चौकीदार – 1 पद स्वीकृत हुआ है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में गर्भवती माताओं और बहनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर या किसी निजी हॉस्पिटल में जाना पड़ता था, जहाँ आये दिन किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन 50 बेड का मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर’ खुलने के बाद उन्हें अब परेशान होना नहीँ पड़ेगा, उन्हें कुनकुरी में ही इसकी सुविधा मिल जाएगी।

कुनकुरी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने से फरसाबाहर, दुलदुला, नारायणपुर, बंदरचुआँ,  दोकड़ा, तपकरा, कांसाबेल सहित कुनकुरी ब्लॉक के कई गाँव के लोगों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि कुनकुरी जशपुर जिले के मध्य में स्थित है। उन्हें जिला अस्पताल और निजी अस्पताल जाने से राहत मिलेगी, इससे जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल पर मरीजों का भार कम होने के साथ ही गर्भवती महिला को नियमित इलाज मिल सकेगा। महिलाओं को जहाँ आने-जाने में समय की बचत के साथ ही घर के पास इलाज मिलेगा। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी होगी। आने-जाने के दौरान होने वाली मौत पर काबू पाया जा सकेगा। जिला अस्पताल जशपुर नहीं आना पड़ेगा। समय की बचत के साथ जिन्दगी को भी बचाया जा सकेगा।

कुनकुरी में 50 बेड का मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर’ खुलने से गर्भ धारण होने से लेकर दवा, जांच और डिलीवरी तक की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी। यहां तक की बच्चों के टीका लगाने के लिए इम्यूनाइजेशन सेंटर भी होगा। सुरक्षित प्रसव, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कुनकुरी में मेटरनल चाइल्ड एंड केयर (एमसीएच) सेंटर खोला जा रहा है । इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर कम होंगे, मातृ मृत्यु दर गर्भावस्था के दौरान या बच्चे के जन्म के कारण मां की मृत्यु रुकेगी, मां-बच्चों को आधुनिक चिकित्सा सेवा मिल पाएगी। वहीं यहां पर अक्सर ही रहने वाली बेड की समस्या भी दूर होगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!